गोंडा: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा भोगचंद गांव के टेढ़ी पुलिया मजरा में ओमप्रकाश यादव (22) की हत्या के दो आरोपियों मुलायम यादव और चंद्रेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तारी कर लिया था, जबकि एक आरोपी नन्हे अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस आरेापी की तलाश कर रही है।
14 फरवरी की रात को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कटरा भोगचंद गांव के टेढ़ी पुलिया मजरा निवासी ओमप्रकाश यादव की दुर्गागंज माझा स्थित खेत की रखवाली करते समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मामले में मृतक के भाई विष्णु यादव पुत्र राममूरत की सूचना पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण कर आरोपी अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी। जिसमें थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अभियुक्त सालिकराम को आलाकत्ल तमंचा मय खोखा कारतूस के साथ 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
नवाबगंज पुलिस ने 16 फरवरी को घटना में संलिप्त 2 और आरोपी अभियुक्तों-01. चंद्रेश यादव, 02. मुलायम को गिरफ्तार कर लिया गया। दुर्गागंज माझा निवासी आरोपी नन्हे की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दुर्गागंज माझा निवासी आरोपी नन्हे की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. चंद्रेश यादव पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कटरा भोगचन्द्र टेढीपुल थाना नवाबगंज
02. मुलायम पुत्र जोखू निवासी ग्राम कटरा भोगचन्द्र टेढीपुल थाना नवाबगंज, गोण्डा।
गौरतलब है कि, 22 वर्षीय ओमप्रकाश यादव अपने चचेरे भाई विष्णु यादव व राहुल यादव के साथ दुर्गागंज माझा स्थित खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। इसी बीच गांव के ही सालिकराम व मुलायम भी बाइक से पहुंच गए। गांव के चन्द्रेश यादव व नन्हें भी खेत की रखवाली कर रहे थे। चारों आरोपी ओमप्रकाश को खेत से 200 मीटर बुला ले गए| किसी बात पर आपस में हुई कहासुनी के दौरान ने ओमप्रकाश की कनपटी पर गोली मार दी।
शोर सुनकर राहुल दौड़कर वहां पहुंचा। राहुल के मुताबिक गोली मारने के बाद ओमप्रकाश को सालिकराम और मुलायम ने बाइक पर लाद लिया और पास की सरयू नदी में फेंकने जा रहे थे। इसी बीच घटना की जानकारी होने पर परिवार के और लोग पहुंचे तो दोनों ओमप्रकाश को छोड़कर भाग निकले। दोनों के साथ ही आरोपी चंद्रेश व नन्हे भी भाग निकले।