Time:
Login Register

गोंडा में शिक्षिका अपहरण कांड के 2 सहयोगी गिरफ्तार: आठ दिन बाद भी अपहृत शिक्षिका का नहीं मिला सुराग, आरोपी GYM संचालक की तलाश में दबिश जारी

By tvlnews July 24, 2022
गोंडा में शिक्षिका अपहरण कांड के 2 सहयोगी गिरफ्तार: आठ दिन बाद भी अपहृत शिक्षिका का नहीं मिला सुराग, आरोपी GYM संचालक की तलाश में दबिश जारी

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में थाना नवाबगंज पुलिस ने शिक्षिका अपहरण काण्ड में शामिल 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया| 16 जुलाई, 2022 को थाना नवाबगंज क्षेत्र से दिनदहाड़े शिक्षिका का अपहरण हुआ था। अपहृता के माता की तहरीर पर थाना नवाबगंज में म0अ0सं0-277/22, धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। हालांकि अब तक आरोपी व शिक्षिका का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं।



पुलिस के मुताबिक,'शिक्षिका अपहरण काण्ड में विवेचना के दौरान अपहृतकर्ता के दो सहयोगियों गोलू उर्फ विजय शंकर और पवन दुबे का नाम नाम प्रकाश में आया था। जिनको 23 जुलाई को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके निशादेही से घटना में प्रयुक्त 1 अदद सफारी गाड़ी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।



गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना नवाबगंज क्षेत्र के महंगूपुर गांव निवासी गोलू उर्फ विजय शंकर पाण्डेय पुत्र हरि श्याम पाण्डेय और अयोध्या कोतवाली के बेगमपुरा के सामने नलकूप नंबर 5 के निवासी पवन दुबे पुत्र धर्मराज दुबे रूप में हुई है| फिलहाल शिक्षिका अपहरण काण्ड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं|



स्कूल जा रही शिक्षिका को कार में डालकर उठा ले गया GYM संचालक 


गौरतलब है कि 16 जुलाई, 2022 को जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के नया बाजार से शनिवार को स्कॉर्पियो सवार लोगों ने ई-रिक्शा से जबरन खींचकर युवती को गाड़ी में डालकर अपरहण कर ले गए थे।  शनिवार की सुबह शिक्षिका स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अयोध्या-गोंडा मार्ग पर कार सवार लोगों ने शिक्षिका का अपरहण कर लिया था| 



पीड़ित परिजनों ने तुलसीपुर निवासी प्रशांत सिहं पर अपरहण का आरोप लगाया था|  आरोपी प्रशांत सिहं जिम चलाता है। शिक्षिका जिम में व्यायाम करने जाती थी। लेकिन बीते दो माह से वह जिम जाना बंद कर दी थी। 


पुलिस ने बताया कि था,' अपहृत शिक्षिका की मां की तहरीर पर आरोपी प्रशांत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रशांत कस्बे में कई साल से जिम संचालित कर रहा है। शिक्षिका पूर्व में उसके जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी। लेकिन कुछ दिनों से वह जाना बबंद कर दी थी| अपहृत शिक्षिका की तलाश व आरोपी प्रशांत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाईं गईं हैं।



नवाबगंज के कटी तिराहे के पास शनिवार को शिक्षिका का अपहरण करने के आरोपी प्रशांत सिंह के जिम पर 18 जुलाई, 2022 को पुलिस ने ताला लगा दिया था। 





You May Also Like