Time:
Login Register

गोंडा: नगर पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी की योजना बनाते समय 6 अभियुक्त, 2 अदद अवैध तमंचा व 2 अदद नाजायज चाकू बरामद

By tvlnews October 29, 2020
गोंडा: नगर पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी की योजना बनाते समय 6 अभियुक्त, 2 अदद अवैध तमंचा व 2 अदद नाजायज चाकू बरामद

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र में तैनात उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता मय हमराह फोर्स के क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोल्डन फेरी के पास स्थित पुलिया पर कुछ लोग एक डीसीएम में बैठकर कर चोरी की योजना बना रहे है। 



मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण बरामद किए गये। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त राजबब्बर के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त रिजवान के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त जुबेर के पास से 01 अदद नाजायज चाकू व अभियुक्त मो0 आलम के पास से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ।



अभियुक्तों को थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण राजबब्बर पुत्र सामंत नि0 मुस्लिम टोला कस्बा हरैया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थ नगर| 



रिजवान पुत्र खुर्शीद खान नि0 43 डा0 जाकिर हुसैन नगर रिंग रोड गोवंडी थाना देवनार जनपद थाणे मुम्बई| जुबेर सावंत पुत्र अकबाल नि0 मुस्लिम टोला डेरवा कस्बा हरैया जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थ नगर|




मो0 आलम पुत्र हकीकुल्लाह नि0 सजनी हरैया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थ नगर| शाहनवाज पुत्र कप्तान नि0 ???जनी हरैया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थ नगर| प्रशान्त पवार पुत्र सुभाष पवार नि0 24 हनुमान सोशायटी शान्तीनगर भिवंडी थाना शान्तीनगर जनपद थाणे मुम्बई।




 इन सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग मु0अ0सं0-825/20, धारा 401 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, मु0अ0सं0-826/20, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा बनाम राजबब्बर, मु0अ0सं0-827/20, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा बनाम रिजवान,मु0अ0सं0-828/20, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा बनाम मो0 जुबेर, मु0अ0सं0-829/20, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा बनाम मो0 आलम पंजीकृत  किया गया। 




आरोपियों के पास से 02 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद नाजायज चाकू,चोरी करने के उपकरण, 01 अदद डीसीएम बरामद हुआ है।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव








You May Also Like