Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: सांसद बृजभूषण के बेटे बीजेपी से बगावत कर आज कर सकते है नामांकन

  • by: news desk
  • 07 April, 2021
गोंडा:  सांसद बृजभूषण के बेटे बीजेपी से बगावत कर आज कर सकते है नामांकन

गोंडा:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 65 क्षेत्रों में 64 क्षेत्रों में भाजपा ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। मंगलवार को जारी सूची में पंचायत चुनाव में बड़े नेताओं के पर कतर दिए गए हैं। जिसके बाद अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे बीजेपी से बगावत कर आज कर सकते है नामांकन| 



बृजभूषण के बेटे करन भूषण शरण सिंह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नवाबगंज प्रथम सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध आज भर सकते हैं नामांकन| पत्नी केतकी सिंह वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व पुत्र करण भूषण सिंह वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कर सकते है नामांकन|




सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष केतकी सिंह भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भर सकती हैं नामांकन| भारतीय जनता पार्टी ने नवाबगंज तृतीय से किसी प्रत्याशी को नहीं दिया है समर्थन| नवाबगंज तृतीय से प्रत्याशी हो सकती हैं केतकी सिंह।





मंगलवार को भाजपा ने जिले के 65 जिला पंचायत सीटों में से 64 पर समर्थित प्रत्याशियों की जारी सूची| भाजपा की 64 प्रत्याशियों की सूची में कई कार्यकर्ताओं को जगह मिली है। जिसमें इटियाथोक प्रथम से आत्माराम वर्मा, द्वितीय से माया देवी, तृतीय रीता देवी, चतुर्थ से सत्यव्रत ओझा, रूपईडीह प्रथम से उमाशंकर शुक्ल, द्वितीय से सुमन मिश्र, तृतीय से राजेश तिवारी, चतुर्थ चंद्रा देवी, पंचम से हरीश शुक्ल प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।



 कटरा बाजार प्रथम से भवानी प्रसाद जायसवाल, द्वितीय से प्यारे निषाद, तृतीय से महादेश प्रसाद महाजन गुप्त, चतुर्थ से अर्जुन प्रसाद तिवारी, हलधरमऊ प्रथम से शिव कुमार गोस्वामी, द्वितीय बेचूलाल कश्यप, तृतीय से शेष नाथ कोरी, चतुर्थ से मनोज मिश्र, करनैलगंज प्रथम से अर्चना सिंह, द्वितीय आशीष कुमार गोस्वामी, तृतीय श्याम किशोर मिश्र, परसपुर प्रथम से सारिका सिंह, द्वितीय बच्चालाल राज किशोर, परसपुर तृतीय पूजा गिरी, चतुर्थ गौतम शुक्ल, पंचम अनामिका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।




बेलसर प्रथम से कौशलेंद्र दत्त राम पांडे, द्वितीय विमला तिवारी, तृतीय चंद्र प्रकाश सिंह, चतुर्थ लीलावती, तरबगंज प्रथम शक्तिवर्धन सिंह, द्वितीय अनिल पांडे, तृतीय नीलम, चतुर्थ संगीता सिंह को टिकट मिला है।



इसके अलावा वजीरगंज प्रथम से राम प्रताप मिश्र, द्वितीय अम्बरीश दत्त सिंह, तृतीय दीपक कुमार यादव, नवाबगंज प्रथम से दीप कुमार मौर्य, द्वितीय दिनेश यादव, चतुर्थ रीतू पासवान, मनकापुर प्रथम प्रमोद आर्य, द्वितीय जर्नादन प्रसाद वर्मा, तृतीय राम नेवास वर्मा, चतुर्थ पीयूष मिश्रा, पंचम उदय राज भारती को प्रत्याशी बनाया गया है।



छपिया प्रथम बाबूराम यादव, तृतीय अरुणादत्त मणि त्रिपाठी, तृतीय रामनाथ भारती, चतुर्थ सिंगारी देवी, बभनजोत गीता देवी, द्वितीय शिव प्रसाद यादव, तृतीय सुधांशु श्रीवास्तव, चतुर्थ माया देवी, मुजेहना प्रथम हरीराम वर्मा, द्वितीय नीलम, तृतीय रंगनाथ शुक्ल, चतुर्थ नकछेद भारती, पंडरी कृपाल प्रथम गीता, द्वितीय रेनू पासवान, तृतीय किरन गौतम, झंझरी प्रथम रेनू सिंह, द्वितीय निर्मला पांडे, तृतीय सुरेश शुक्ल, चतुर्थ अनुराधा शुक्ल, पंचम नीरज तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन