गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेलावां मोफिया गांव निवासी लापता युवक का शव गांव ही के बाहर स्थित एक तालाब के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेलावां मोफिया गांव निवासी 23 वर्षीय रिंकू मिश्रा तीन दिन से घर से लापता था। परिजनों के मुताबिक, 26 अगस्त की देर शाम उसका शव बेलावां (मोफिया) गांव के बाहर स्थित एक तालाब के पास मिला।
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।