Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केंद्र द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं में यूपी नंबर वन, जल्द ही सरयू नहर परियोजना का PM व CM करेंगे शुभारंभ: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह

  • by: news desk
  • 20 August, 2021
केंद्र द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं में यूपी नंबर वन, जल्द ही सरयू नहर परियोजना का PM व CM करेंगे शुभारंभ: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह

जल्द ही सरयू नहर परियोजना का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

● भारत के अंदर 99 बड़ी परियोजनाओं का चल रहा है काम।


गोंडा: यूपी व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमकर जल शक्ति मंत्री ने बखान किया। सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जितनी भी योजनाएं हैं उसमें से प्रदेश मे सभी योजनाएं नंबर वन है चाहे उज्ज्वला योजना चाहे स्वच्छता मिशन हो क्या कोई भी योजना हो। सभी योजना उत्तर प्रदेश में नंबर वन है



महेंद्र सिंह ने कहा कि,'' माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में लगातार बाढ़ क्षेत्रों में काम किया गया। मानसून आने से पहले काम किया गया इस बार यूपी के 42 जिलों में कोई जनहानि नहीं हुई कोई किसी की मौत नहीं हुई यह बड़ी उपलब्धि है | जल्दी सरयू नहर परियोजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इसकी इस योजना का शुभारंभ करेंगे जिससे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 




भारत के अंदर 99 बड़ी परियोजनाओं का काम चल रहा है जिसमें पूरे भारत के अंदर 30 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित करने की जो योजना थी उस में से सबसे ज्यादा 20 लाख हेक्टेयर जमीन केवल उत्तर प्रदेश में सिंचित की जा चुकी है। 



महेंद्र ने कहा कि,''मैं समझता हूं कि आजादी के बाद से अब तक सबसे बड़ी उपलब्धि और सबसे बड़ा रिकॉर्ड है कि 5 साल के अंदर जो योजनाएं सन 71 और 72 में शुरू हुई और पूर्ण नहीं हो पाई सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मोदी जी के आशीर्वाद से हम लोग पूर्ण कर रहे हैं जिसके तहत यूपी के 9 जिले गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर ,बाराबंकी, महाराजगंज और गोरखपुर के किसानों को हम लोग खेत में पानी दे पाएंगे। और यहां का किसान उसके खातिर खुशहाल होगा।



रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन