Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: हाड़ कंपा देने वाली 'कड़ाके की ठंड' से परेशान हो रहे है लोग, पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

  • by: news desk
  • 15 January, 2021
 गोंडा: हाड़ कंपा देने वाली 'कड़ाके की ठंड' से परेशान हो रहे है लोग,  पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

गोंडा:यूपी के गोंडा जिले में शुक्रवार को ठंड का प्रकोप देखने को मिला जिसके चलते घने कोहरे से आसमान व सड़के ढकी दिखाई दी। सुबह से ही कोहरे, गलन व ठंड के चलते लोग बेहाल दिखे। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने हीटर व अलाव का सहारा ले रहे है। कुछ दिनों से हल्की ठंड के बाद मौसम में अचानक बदलाव होने से पारा लुढ़ककर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शहर हो या गांव हो सर्द हवा ने ऐसा सितम ढाया कि लोग ठिठुरन को मजबूर है। दुकानदार हो या फिर रिक्शेवाला, सभी परेशान रहे। 



सुबह से ही चली बर्फीली हवा ने लोगों को घर से निकलना मुहाल कर दिया। हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड से लोग परेशान दिखे। रोजी-रोटी के लिए घर से निकले गरीबों इस ठंड में निकले को मजबूर दिखे। वही दुकानें तो खुलीं लेकिन ठंड के चलते दुकानों ग्राहक न होने से बाजारों में सन्नाटा दिखा। वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत रिक्शा चालकों को उठानी पड़ी।




ठंड के कारण रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सवारियां भी नहीं दिखीं। सुबह से ही कोहरे से आसमान ढका रहा जिसके चलते सड़को पर गाड़ियां रेंगती दिखी। सर्द हवा के कारण जहां लोग घरों में दुबके रहे, वहीं ठंड के चलते लोगों के सिर से न तो टोपी उतरी और न ही शाल। हर कोई दिन भर ठंड से बचने के लिए जुगत लगाता रहा। कोई कंडे जलाता कोई अलाव तापता मिला। जब स्थानीय लोगो से बात गयी तो उन्होंने बताया कि कोहरे के साथ ठंड बहुत बढ़ गयी है जिसके चलते बहुत परेशानी हो रही है सड़क पर कोहरा बहुत है गाड़िया भी धीरे धीरे चल रही है ठंड से बचने के लिए लोगो अलाव का सहारा ले रहे है जिससे ठंडी से बचा जा सके।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन