Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मेडिकल छात्र अपहरण कांड में शामिल सभी आरोपी सहित हनी ट्रैपिंग की मास्टरमाइंड 25 हजार की इनामी आरोपी डॉक्टर प्रीति मेहरा गिरफ्तार, कैसे साजिश रचकर छात्र का किया गया था अपहरणकर्ताओं ने अपहरण पढ़े..

  • by: news desk
  • 01 February, 2021
मेडिकल छात्र अपहरण कांड में शामिल सभी आरोपी सहित हनी ट्रैपिंग की मास्टरमाइंड 25 हजार की इनामी आरोपी डॉक्टर प्रीति मेहरा गिरफ्तार, कैसे साजिश रचकर छात्र का किया गया था अपहरणकर्ताओं ने अपहरण पढ़े..

गोंडा: जिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों हुए हनी ट्रैपिंग मामले में फंसा कर मेडिकल छात्र गौरव हालदार के अपहरण कर 70 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले में पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से काम करते हुए 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार किया था, वही फरार चल रही 25 हजार की इनामी आरोपी डॉक्टर प्रीति मेहरा को गोंडा स्वाट टीम पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।



आईजी डॉ0 राकेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि गोंडा जिले से मेडिकल छात्र गौरव हालदार को हनी ट्रैपिंग के मामले में प्रीति मेहरा ने अपने सहयोगियों की मदद से अपहरण कर दिल्ली लेकर चली गयी उसके बाद 70 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपी को पहले गिरफ्तार किया और आरोपी डॉ0 प्रीति मेहरा फरार चल रही थी गोंडा पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले से गिरफ्तार किया है। प्रीति पर 25 हजार का इनाम था। पुलिस आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।




 खुलासे के बाद अपहरण छात्र के पिता ने क्या कहा

इस घटना के खुलासे और बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद छात्र गौरव हालदार के पिता निखिल हालदार भी भावुक हो गए और गोंडा पुलिस को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि 4 दिन बाद उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन अब अपने लड़के को पाकर बेहद खुश हैं।






कैसे साजिश रचकर छात्र का किया गया था अपहरणकर्ताओं ने अपहरण

गोंडा के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस के पहले सत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र गौरव के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने के बाद प्राइवेट नर्सिंग होम एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व जांच कर खुलासे में पुलिस जुट गई थी। गायब छात्र का पता लगाने के लिये यूपी एसटीएफ सहित पुलिस की 5 टीमें तलाश में भी लगाई गई।



त्र का पता लगाने के लिये यूपी एसटीएफ सहित पुलिस की 5 टीमें तलाश में भी लगाई गई। अपहरणकर्ताओं ने छात्र गौरव के पिता को फोन कर 7000000 रुपए की फिरौती मांग की उसके बाद पीड़ित पिता ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव के पिता निखिल हालदार जनपद बहराइच के पयागपुर में डॉक्टर हैं और वहीं पर प्रैक्टिस करते हैं निखिल हलदार के अनुसार उनके बेटे का फोन  18 जनवरी 2021 को दोपहर 3:00 बजे से ही बंद था उन्होंने बहुत प्रयास किया लेकिन बेटे से संपर्क नहीं हो पाया|



 19 जनवरी 2021 को अपहरणकर्ताओं की तरफ से फोन किया गया कि अगर बेटे को सही सलामत पाना चाहते हो तो 7000000 रुपए का इंतजाम कर लो 22 जनवरी तक 7000000 रुपए चाहिए घबराए पिता ने पुलिस को सूचना दी थी उसके बाद से पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सीसीटीवी की जांच करने में जुटी गई थी और अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 22 जनवरी 2021 को यूपी एसटीएफ व गोंडा पुलिस ने नोएडा से मुठभेड़ के बाद मास्टरमाइंड डॉ. अभिषेक सिंग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। और उनके पास से एक कार व नशे के इंजेक्शन भी बरामद कर एसपी गोंडा व यूपी एसटीएफ ने नोएडा में खुलासा किया था।




23 जनवरी 2021 को गोंडा पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए जनपद पुलिस और स्वाट टीम ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। दरअसल बहराईच जनपद के रहने वाले रोहित सिंह इस पूरे अपहरण कांड का मास्टरमाइंड था और  और मेडिकल के छात्र गौरव हालदार के पिता निखिल  हालदार का पूर्व परिचित भी था। रोहित उसको अंदाजा था कि वह  फिरौती की रकम देने में सक्षम है और इसी ने डॉ अभिषेक सिंह से संपर्क किया और गौरव को निशाना बनाया। 



गिरफ्तार किए गए रोहित सिंह और सतीश कुमार कुमार ने बताया कि गौरव हालदार को निशाना बनाने के लिए पहले डॉ प्रीति मेहरा से गौरव हालदार को फोन कर निशाना बनाया गया और जब वह प्रीति के जाल में फस गया तब उसको फोन करके बुलाया और नशे का इंजेक्शन देकर दिल्ली के फ्लैट में रखा। इसके बाद 19 तारीख को फोन कर 70 लाख की फिरौती मांगी गई और फिर 22 तारीख का अल्टीमेटम देकर फोन रख दिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 21 तारीख को फिर से फोन करके 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी। 




इसी बीच अपहरण मामले में सक्रिय यूपी एसटीएफ टीम, गोंडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस की मदद से इनकी लोकेशन ट्रेस की और तीन अभियुक्तों अभिषेक सिंह,  मोहित सिंह और राजस्थान के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर गौरव हालदार को बरामद किया। इन्हीं से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने संत कबीर नगर जनपद में रोहित सिंह और सतीश कुमार को भी धर दबोचा। आईजी देवीपाटन रेंज राकेश सिंह ने मीडिया के सामने दोनों अभियुक्तों को पेश किया था और बताया कि पुलिस ने बड़ी ही सक्रियता से इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है। हनी ट्रैपिंग की मास्टरमाइंड आरोपी डॉ. प्रीति मेहरा फरार है गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने हनी ट्रैपिंग की मास्टरमाइंड आरोपी डॉ. प्रीति मेहरा को हरियाणा राज्य के झज्जर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन