Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: फर्जी जमीन घोटाले का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 12 December, 2022
गोंडा:  फर्जी जमीन घोटाले का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार

गोंडा:  गोंडा की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने फर्जी तरीके से जालसाजी करके जमीन हथियाने के मामले में एक और मास्टरमांइड को गिरफ्तार किया है। आरोपी मास्टरमांइड सालिक राम सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज था और तभी से आरोपी फरार चल रहा था।



कोतवाली नगर में फर्जी जमीन घोटाले के 33 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। इसके अतिरिक्त 10 मुकदमें और भी पंजीकृत हुए है। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था। जिसमें दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक काश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 



आज 12 दिसंबर 2022 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक और सह अभियुक्त सालिक राम सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर चैराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। 



सालिक राम सिंह ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीष चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा करा दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। 



अभियुक्त सालिक राम सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फर्जी जमीन बैनामा कराने के लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन