गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे सराफा व्यापारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। बाइक सवार बदमाश नौ लाख रुपये के सोने चांदी के गहने लूट ले गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। लूट की घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम लगाई गई है।
जिले के छपिया थाना क्षेत्र के सोहिला गांव निवासी दिनेश सोनी थाना क्षेत्र के टैयरवा बाजार में सोने-चांदी की दुकान किए हैं।बुधवार देर शाम दिनेश दुकान बंद कर बैग में सोने व चांदी के आभूषण रखकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी छपिया सीएचसी के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने रोककर कनपटी पर तमंचा लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। बाद में व्यापारी का बैग लूटकर फरार हो गए।
व्यापारी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। व्यापारी ने बताया कि बैग में सौ ग्राम सोना एवं छ चांदी के आभूषण थे। करीब 9 लाख रुपए की व्यापारी ने लूट की है। छपिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।