Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा DM आवास सहित शहर में कई स्थानों पर घूम रहा तेंदुआ: सांय 6:00 बजे के बाद निकलने पर अलर्ट जारी, तेंदुआ देखने पर प्रशासन को तुरंत दे सूचना

  • by: news desk
  • 16 September, 2021
गोंडा DM आवास सहित शहर में कई स्थानों पर घूम रहा तेंदुआ: सांय 6:00 बजे के बाद निकलने पर अलर्ट जारी, तेंदुआ देखने पर प्रशासन को तुरंत दे सूचना

गोंडा:  जिला अधिकारी आवास सहित शहर में कई स्थानों पर दिखा तेंदुआ...जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र गोंडा में जारी किया अलर्ट| सांय 6:00 बजे के बाद निकलने पर जारी किया अलर्ट...बच्चों को अकेला ना छोड़ने वह घर का दरवाजा बंद रखने की जारी की चेतावनी| 




जिला प्रशासन ने तेंदुआ देखने पर प्रशासन को सूचना देने की ऑडियो जारी कर किया अपील।



गोंडा डीएम आवास के बाद सिंचाई विभाग के सामने दिखा तेंदुआ अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है। इससे गोंडा डीएम आवास, सिंचाई विभाग समेत आसपास के कई क्षेत्र के लोगों में खौफ है। बताते चलें रविवार-सोमवार को गोंडा डीएम आवास में तेंदुआ घुसने की खबर आई थी।



रविवार-सोमवार डीएम आवास के सामने एक तेंदुआ घूमते हुए दिखा था। मंगलवार को सिंचाई विभाग के पास यह नजर आया है। कैमरे में इसकी तस्वीर भी कैद हो गई है। इससे लोग भयभीत हैं। तेंदुए को पकड़ने की वन विभाग की टीम भी अबतक नाकाम रही है। फिलहाल अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि डीएम आवास और अब सिंचाई विभाग के सामने दिखने वाला तेंदुआ एक ही है या अलग-अलग।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन