Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

साजिश के तहत हुई लखीमपुर खीरी की घटना, इस जाल में फंस गए अजय मिश्रा: बीजेपी सांसद ने 'लखीमपुर खीरी कांड' पर कहा

  • by: news desk
  • 12 October, 2021
साजिश के तहत हुई लखीमपुर खीरी की घटना, इस जाल में फंस गए अजय मिश्रा: बीजेपी सांसद ने 'लखीमपुर खीरी कांड' पर कहा

गोंडा: खबर गोंडा से है जहां आज जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति की बैठक थी बैठक में कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह सभी विभागीय अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक की और अधिकारियों को कार योजनाओं में तेजी लाने के लिए कहा | ...जिला योजना समिति की बैठक के बाद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखीमपुर खीरी की घटना के बारे में कहा ,'' यह घटना षड्यंत्र के तहत हुई है इसमें अजय मिश्र के बेटे को फंसाया जा रहा है। एक जाल बिछाया गया था जिसमें मिश्रा जी फस गए... यह कोई शिकायत होने वाली घटना नहीं है इसका जाल पहले से गुना गया था.. जिसमें मिश्रा जी खास गए हैं | जहां तक उनके इस्तीफे की बात तो ना तो मेरे कहने से उनका इस्तीफा होगा ...ना मैं इस्तीफे के लिए कहूंगा ...जहां तक इस्तीफे की बात है यह विषय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी के स्वयं का है।




बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 'चर्चित लखीमपुर कांड के मामले' पर बोलते हुए कहा कि,'' आरोप तो कोई भी लगा सकता है ..उसका काम है आरोप लगाना| अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को विश्वास था कि गिरफ्तारी ही नहीं होगी और जब  मिल गया प्रमाण और आशीष मिश्रा अपनी पूरी सफाई नहीं दे पाए जैसा कि उन्होंने कहा था कि उस समय हम गाड़ी में मौजूद नहीं थे जब आशीष मिश्रा सबूत नहीं दे पाए तो उनकी गिरफ्तारी हो गई... पहले लोग यही नहीं मानते थे कि गिरफ्तारी होगी। 



उन्होंने,'पूरी घटना की जांच हो रही है सब कुछ सामने आ जाएगा। पहले तो लोग कह रहे थे कि  आरोपी की गिरफ्तारी हो नहीं होगी। अब देखिए गिरफ्तारी हो गई पूछताछ चल रही है। जो भी है सब सामने आ जाएगा।



उन्होंने 'समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा' पर कहा कि अखिलेश, ओवैसी या कोई और भी विजय यात्रा निकाले जनता तय कर चुकी है बीजेपी, योगी और मोदी। उन्होंने 'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मंदिर जाने पर' कहा की यह लोग 2014 के पहले कभी मंदिर नहीं जाते थे यह बीजेपी की ही देन है किए अब मंदिर मंदिर घूम रहे हैं यह बीजेपी की ही जीत है





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन