गोंडा: युवा कल्याण विभाग ने जिले युवक मंगल दलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामग्री का किट वितरण किया। वितरण समारोह में पत्रकार संजय तिवारी ने युवक मंगल दलों को किट प्रदान करते हुए कहा कि युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि गावों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करें और राज्य स्तर पर खेल करके सफलता हासिल करें।
उन्होंने प्रदेश सरकार की इस पहल को सराहा और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह के प्रयासों को सराहा। युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल किट वितरण किया गया|
इसके पूर्व कटरा विधायक बावन सिंह, मेहनौन बिधायक विनय कुमार द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद पत्रकार संजय तिवारी के अलावा पत्रकार देवमणि त्रिपाठी, उमानाथ तिवारी ने भी युवाओं को किट वितरित करके प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने सभी युवक मंगल दल को संबोधित करते हुए सभी को खेल कूद बढावा देने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ने सभी अध्यक्षों को ग्राम अस्तर से राज्य अस्तर तक ले जाने की अपेक्षा की।
युवक मंगल दल मंडल अध्यक्ष देवीपाटन मंडल गोंडा संदीप मिश्रा ने इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सुमित तिवारी , प्रेम नाथ वर्मा, राम कुमार शुक्ला, लालता, द्वारिका प्रसाद, विजय कुमार पांडे, सोमनाथ तिवारी, राम शंकर पांडे, युवक मंगल दल अध्यक्ष बिंदेश मिश्रा आदि युवक मंगल दल के अध्यक्ष व महिला मंगल दल के अध्यक्ष व तमाम पीआरडी के जवान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव