Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहा बनाने के उपकरण बरामद

  • by: news desk
  • 03 September, 2020
गोंडा: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहा बनाने के उपकरण बरामद

● पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

● भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद

● एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





गोंडा:यूपी के गोंडा जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 04 निर्मति अवैध असलहा,06 अर्ध निर्मित असलाह व असलहे बनाने के उपकरण को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।




जिले की कटरा बाजार पुलिस को अवैध असलहा बना कर बेचने की मुखबिर की मिली सूचना पर पुलिस ने पतहलिया बाबा स्थान के पास स्थित बाग में अवैध असलहा की बनाने व बेचना को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची तो एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी से पुलिस ने पूछ ताछ में बताया कि काफी दिनों से अवैध असलहा बना कर बेचता था। 




पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर सूचना पर अवैध शस्त्र बनाने का कार्य पतहलिया बाबा स्थान के पास स्थित बाग में चल रहा है।




 इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार पुलिस बल के दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी दिनो से अवैध शस्त्र फैक्टरी लगा रखी है और वहीं से असलहो का निर्माण कर बिक्री करता है। पुलिस ने एक आरोपी अली अहमद को गिरफ्तार कर पुलिस विदिक कार्यवाही में जुट गई है।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन