Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा पुलिस ने लकड़ियों की कटान कर तस्करी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा

  • by: news desk
  • 02 August, 2022
गोंडा पुलिस ने लकड़ियों की कटान कर तस्करी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में थाना कर्नलगंज पुलिस ने लकड़ियों की कटान कर तस्करी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 82 बोटा सागौन की लकड़ी व डीसीएम बरामद हुए है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है।



थाना कर्नलगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 82 बोटा सागौन की लकड़ी व परिवहन में प्रयुक्त डीसीएम को बरामद किया गया|  पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।



थाना कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि,'' सूचना मिली कि मनकापुर क्षेत्र से अवैध तरीके से काटकर सागौन की लकड़ी बिक्री के लिए लखनऊ ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर जहांगीरवा रेलवे क्रासिंग के पास वाहन को रोका गया। जिस पर लकड़ी लदी हुई थी।



वाहन से लकड़ी को ले जाने वाले अनूप तिवारी, प्रताप चौहान, सुनील कुमार, शिव प्रसाद व गौरीशंकर पुत्र तिलकराम को गिरफ्तार किया गया|सभी आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया। 



गिरफ्तार अभियुक्तगण:

01. अनूप तिवारी पुत्र शत्रोहन तिवारी निवासी दुर्गापुर थाना छपिया जनपद गोण्डा।

02. प्रताप चौहान पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी सुरजापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

03. सुनील कुमार पुत्र भाईलाल निवासी करौदी थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

04. शिव प्रसाद पुत्र झिनकर निवासी दुर्गापुर बन्जरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा।

05. गौरीशंकर पुत्र तिलकराम निवासी पल्टीपुर थाना छपिया गोण्डा।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन