Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: अन्तर्जनपदीय ATM चोर गैंग का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सरगना समेत 3 गिरफ्तार, 51000 नकद सहित 9 की संपत्ति बरामद

  • by: news desk
  • 06 July, 2021
गोंडा: अन्तर्जनपदीय ATM चोर गैंग का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सरगना समेत 3 गिरफ्तार, 51000 नकद सहित 9 की संपत्ति बरामद

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने अन्तर्जनपदीय ATM चोर गैंग का भंडाफोड़ किया| मनकापुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया| पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, 3 ब्लैक कार्ड,1 डिजायर कार, 2 मोटरसाइकिल और 51,000/-नगद सहित 9,00,000/- की संपत्ति बरामद की|



पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि,''मनकापुर पुलिस व एसओजी/साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 3 अन्तर्जनपदीय शातिर पेशेवर एटीएम चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से विभिन्न घटना में ठगी किये गए 51,000 रुपया नगद, 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 03 ब्लैंक कार्ड,   स्विफ्ट डिजायर कार, 02 मोटर साइकिल अपाचे, 03 गाड़ियों के नम्बर प्लेट, 02 देशी तमंचा नाजायज 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 देशी रिवाल्वर नाजायज 38 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर बरामद हुआ है।




पुलिस अधीक्षक ने बताया कि,''पकड़े गए एटीएम चोरो का सरगना अखिलेश पाण्डेय उर्फ नान्ह पाण्डेय है जो कि एक शातिर पेशेवर एटीएम चोर के साथ थाना मनकापुर का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी भी है। जिसपर एटीएम चोरी, ठगी, धोखाधड़ी, हत्या व कई अभियोग पंजीकृत है|




कड़ाई से पूछताछ करने पर पेशेवर एटीएम चोरो ने बताया कि ये लोग एटीएम रूम के आस-आप मौजूद रहकर एटीएम का सही से इस्तेमाल न कर पाने वाले भोले-भाले लोगो पर निगाह रखते है जब ऐसे लोग अज्ञानता या नेटवर्क प्रोब्लम या हमारे द्वारा ATM मशीन बटनो में की गयी छेडछाड की वजह से पैसा नही निकाल पाते है तो मदद करने के नाम पर लोगो का ATM बदल देते है और बातचीत करते-करतें ATM का पासवर्ड जान लेते है फिर उस व्यक्ति के जाने के बाद उसी के ATM व पासवर्ड की सहायता से पैसा निकाल लेते है। 




चोरो ने बताया कि ठगी और धोखाधड़ी का यह काम जनपद गोण्डा के अलावा बस्ती, अयोध्या, सन्तकबीर नगर आदि अन्य जनपदों में भी कर रहे थे। बरामद कार, मोटरसाईकिल व नम्बर प्लेटो के बारे में अभियुक्तगणो ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए वो अक्सर अपने इन वाहनों के नम्बर प्लेट बदल-बदलकर विभिन्न स्थानो पर ATM ठगी का काम कर रहे थे।





गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान ,'अखिलेश पाण्डेय उर्फ नान्हू पुत्र बृजबिहारी पाण्डेय निवासी हरसिंघवा चौहानपुर थाना कोतवाली मनकापुर, सुशील कुमार विश्वकर्मा पुत्र लल्लन विश्वकर्मा निवासी लोहारनपुरवा मरौची धुसवा खास थाना कोतवाली मनकापुर और लल्लू विश्वकर्मा उर्फ सूर्य कुमार पुत्र सोमई निवासी लोहारनपुरवा मरौची धुसवा खास थाना को मनकापुर जनपद गोण्डा  के रूप में हुई है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन