गोंडा: पुलिस मुठभेड़ मे इनामिया बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ मे इनामिया शातिर चोर/ लुटेरा गिरफ्तार | आतंक का पर्याय बने इनामिया बदमाश को कोतवाली नगर और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक,'थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त राम उजागर को लालपुर चंद्रभान दुल्लापुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना उमरीबेगमगंज से चोरी गयी मोटरसाईकिल, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी गई रूपए 3,200/- व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया,'''अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त राम उजागर के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त राम उजागर का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
