Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मानव तस्करों की घुसपैठ ने बढ़ाई चुनौती: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए आरोपी रिमांड पर, एटीएस व एसटीएफ की टीमें करेंगी पूछताछ, बंगाल के रास्ते आने वाले तस्करों का गोंडा कनेक्शन की तलाश

  • by: news desk
  • 31 October, 2021
मानव तस्करों की घुसपैठ ने बढ़ाई चुनौती: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए आरोपी रिमांड पर, एटीएस व एसटीएफ की टीमें करेंगी पूछताछ,  बंगाल के रास्ते आने वाले तस्करों का गोंडा कनेक्शन की तलाश

गोंडा:  यूपी में मानव तस्करों की घुसपैठ बनी बड़ी चुनौती का मामला| गोंडा पहुंची यूपी एटीएस की एक टीम शुरू की पूरे कनेक्शन की जांच| गोंडा देहात कोतवाली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लिया| कुछ ही देर में यूपी एटीएस और एसटीएफ की टीमें करेंगी पूछताछ|



देहात कोतवाली पुलिस भी करेगी आरोपियों से पूछताछ| वेस्ट बंगाल के रास्ते आने वाले तस्करों का गोंडा कनेक्शन ढूंढ रही एटीएस|गोंडा पहुंची यूपी एटीएस की एक टीम शुरू की पूरे कनेक्शन की जांच| गोंडा में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए आरोपियों को लिया रिमांड पर ATS की टीम ने|


https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-ats-is-looking-for-gonda-connection-of-human-smugglers-coming-through-bengal


गोंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी श्याम निषाद और सूरज मौर्य से एटीएस की टीम कुछ ही देर में करेगी पूछताछ| सिंडिकेट के कई और लोगों को भी पूछताछ के बाद जल्द पकड़ा सकती है पुलिस|



फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का गोंडा पुलिस और एसओजी ने किया था खुलासा| फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी श्याम निषाद और सूरज मौर्य को गिरफ्तार कर भेजा था जेल|


https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-inter-district-gang-making-fake-aadhar-card-busted-two-arrested


आरोपी के पास से बरामद हुए थे 22 फर्जी आधार कार्ड,लैपटॉप व प्रिंटर| एटीएस ने दो दिन पहले ही मानव तस्करी में पकड़े गए मिथुन मंडल और तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस रिमांड पर लिया था और उनसे कर रही थी पूछताछ| इसी बीच एटीएस की एक टीम गोंडा पहुंची और वहां जांच शुरू की।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन