Time:
Login Register

गोंडा: गला दबाकर रिटायर्ड शिक्षक की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

By tvlnews September 22, 2020
गोंडा: गला दबाकर रिटायर्ड शिक्षक की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

गोंडा:यूपी के गोंडा जिले में कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों रिटायर्ड अध्यापक की गला दवाकर हत्या मामले में गोंडा पुलिस को सफलता मिली।बुर्जुग की पैसे व प्रॉपर्टी के लिए की गई हत्या। पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने हत्या मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस चार आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।





जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अंर्तगत रामापुर गाँव मे रिटार्यड अध्यापक रामलोचन मिश्रा की 7 जुलाई को लाश मिली जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई थी। पोस्टरमार्तम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई थी। 




कौड़िया थाना क्षेत्र की पुलिस की जांच के बाद जानकारी हुई कि बुजुर्ग की हत्या पैसे की लेन देन व प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई थी। पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी उमेश तिवारी,राधेश्याम तिवारी,अलगू तिवारी व अशोक मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कौड़िया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव





You May Also Like