Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: प्रधानाचार्य की बहाली को लेकर डीआईओएस को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

  • by: news desk
  • 18 September, 2020
गोंडा: प्रधानाचार्य की बहाली को लेकर डीआईओएस को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में डीआईओएस को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है जिले में एक व्यक्ति जिला विद्यालय निरीक्षक के आवास पर पहुंच कर एपी इंटर कॉलेज मनकापुर के सस्पेंड प्रधानाचार्य को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण कराने का दबाव बनाने लगा। ऐसा न करने पर डीआईओएस को गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी। डरे सहमे जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र से मिलकर अपनी शिकायत पत्र दिया है। जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर विदिक कार्यवाही में जुट गई है।




ये वो जिले में तैनात डीआईओएस अनूप कुमार है जिनको गुरुवार सुबह 9.30 बजे उनके आवास पर एक युवक पहुंचा जिसने अपना नाम बब्बू पांडेय बताया और ए0पी0इंटर कॉलेज मनकापुर के निलंबित प्रधानाचार्य अवध शरण मिश्रा जिला मुख्यालय पर स्थित शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण कराने हेतु अनावश्यक दबाव देने लगा।




इस दौरान जब जिला विद्यालय निरीक्षक ने उससे कहा कि उनका निलंबन समाप्त होने पर उक्त के संबंध में कार्रवाई की जा सकेगी। इस पर युवक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को गाली गलौज देते हुए कहा कि अभी 10-12 लड़के हॉकी आदि लेकर आएंगे और तुम्हें देख लेंगे। उसके इस कृत्य से डीआईओएस काफी डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे है। 




जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कल सुबह 9:30 पर हमारे घर बब्बू पाण्डेय आये और ए पी इंटर कालेज के निलंबित प्रधानचार्य को सरदार भगत सिंह कालजे में प्रिंसिपल बनाने का दबाव बनाने लगे ऐसा न करने पर गली गलौज करते हुए धमकी दी। जिसकी शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार मिलकर अपनी शिकायत पत्र दिया है जिसके बाद एएसपी ने नगर कोतवाल को तहरीर पर तत्काल कार्रवाई के निदेश दिया 





वही जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीआईओएस अनूप कुमार ने अपनी शिकायत पत्र दिया। कोतवाली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।







रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन