Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: घाघरा नदी में समाया प्राइमरी स्कूल

  • by: news desk
  • 16 July, 2021
गोंडा: घाघरा नदी में समाया प्राइमरी स्कूल

तरबगंज की माझा बेल्ट में बाढ़ की दस्तक

● ऐली परसोली प्राथमिक विद्यालय नदी की आगोश में

● विद्यालय के 4 कमरे नदी के पानी में समाए

● ऐली परसोली के माझा में बना  प्राथमिक विद्यालय


गोंडा:खबर गोंडा से जहां गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है| घाघरा नदी खतरे के निशान नीचे होने के साथ कटान भी कर रही है, जिससे लोगों में दहशत है। 



तरबगंज तहसील क्षेत्र में नदी के तलहटी पर बना प्राथमिक विद्यालय ऐली मांझा बेलसर का चार कमरा कटकर नदी में समा गया और बचा हुए कमरों में पानी भर गया है, घाघरा नदी की कटान के निशाने पर है। जैसे ही नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर होगा पूरा स्कूल नदी में समा जाएगा। बीईओ बेलसर ने कटान से प्रभावित विद्यालयों का निरीक्षण कर बीएसए को रिपोर्ट भेजी है।



 साथ ही तहसील कर्नलगंज क्षेत्र तरबगंज क्षेत्र में बाढ़ से हर साल लोग बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर रहते हैं| जिलाधिकारी ने बीते दिनों भिखारीपुर सकरौर बांध पर हो रहे बचाव कार्य का निरीक्षण कर आगामी 7 दिनों के अंदर बाढ़ खंड के अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत आगामी बाढ़ से लोगों को बचाया जा सके। लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन