Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोविड के खिलाफ गोंडा डीएम की मुहिम का बड़ा असर, सीएचसी इटियाथोक पहुंचे पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

  • by: news desk
  • 13 May, 2021
कोविड के खिलाफ गोंडा डीएम की मुहिम का बड़ा असर,  सीएचसी इटियाथोक पहुंचे पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

गोंडा: कोविड के खिलाफ गोंडा डीएम की मुहिम का बड़ा असर| सीएचसी इटियाथोक पहुंचे पांच ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर| 30 बेड का कोविड हॉस्पिटल आज से होगा चालू| कोविड संक्रमण से बचाव में जिले के जनप्रतिनिधियों ने मदद को बढ़ाया हाथ|




जनप्रतिनिधियों ने आक्सीजन प्लांट के लिए दी आर्थिक सहायता| पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट....सोमवार से जिले में चालू हो जाएंगे चार और कोविड हॉस्पिटल|



सीएचसी वजीरगंज, हलधरमऊ तथा छपिया में 30-30 बेड हॉस्पिटल| सीएचसी नवाबगंज में 18 बेड का कोविड हास्पिटल चालू हो जाएगा| जिला प्रशासन को प्राप्त हुई जनप्रतिनिधियों द्वारा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दी गई धनराशि|




समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा वजीरगंज सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीएचसी इटियाथोक में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, सीएचसी छपिया में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक गौरा प्रभात वर्मा| सीएचसी हलधरमऊ में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए विधायक कटरा बाजार बावन सिंह|




जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिये धनराशि जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है| बजाज चीनी मिल के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर में भी शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चालू कर दिया जाएगा।





गोंडा CDO को भेजे गए पत्र में गौरा विधानसभा प्रभात कुमार वर्मा ने लिखा,'' मेरे विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड-छपिया में COVID-19 की गंभीर महामारी को दृष्टिगत देखते हुए सीएचसी छपिया में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मैं अपने विधानमंडल विकासनिधि से प्रथम किस्त  से 50 लाख देने की सहमति प्रदान करता हूँ।








रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन