गोंडा: खबर गोंडा से है जहां मनकापुर थाना क्षेत्र के जिगना बाजार में बीते 14 जनवरी को पेट्रोल पंप के मैनेजर से ₹2 लाख की लूट हुई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था और थाना मनकापुर और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है|
पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता का पूरी घटना का खुलासा किया है | पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ₹1लाख 95 हजार नगद व 3 अवैध तमंचा दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है|
यह तीनों शातिर अपराधी में एक गोंडा की कर्नलगंज और 02 परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं| पुलिस ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव