Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नेपाल PM केपी शर्मा ओली को योगी सरकार के मंत्री ने दिया जबाब, कहा- विश्व जनता है भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या है

  • by: news desk
  • 14 July, 2020
नेपाल PM केपी शर्मा ओली को योगी सरकार के मंत्री ने दिया जबाब, कहा- विश्व जनता है भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या है

गोंडा: यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,देश ही नही विश्व जनता है भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या है। पूरे विश्व मे इस बात का डंका बजता है।दरअसल,प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने यह कहकर सनसनी पैदा कर दी है कि , असली अयोध्‍या नेपाल में है और भारत ने एक नक़ली अयोध्या को दुनिया के सामने रखकर सांस्कृतिक अतिक्रमण किया है|




नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयान को लेकर मीडिया के सवाल पर जल शक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह ने कहा,''पूरी दुनिया इस बात को जानती है पूरे विश्व में इस बात का डंका बजता है| श्रेष्ठ के आदिकाल से हजारों साल के परंपरा के आधार पर सतयुग, त्रेतायुग,द्वापरयुग और कलियुग तक आ गए हैं  इस परंपरा के हर दृष्टि से विश्व इस बात का डंका बजता है कि अयोध्या में भगवान राम कि हमारे भारत में उसी श्रद्धा भाव से विश्व भारत को देखता है और भारत विश्व को देखता है भगवान राम हम सबके लिए आराध्य, पूरी दुनिया में के लिए आराध्य है।






बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा, 'अयोध्‍या  नेपाल में है और भारत ने एक नक़ली अयोध्या को दुनिया के सामने रखकर सांस्कृतिक अतिक्रमण किया है| ओली यही नहीं रुके, उन्‍होंने कहा कि भगवान राम नेपाली हैं, ना कि भारत के|नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत ने 'नकली अयोध्या' को दुनिया के सामने रखकर नेपाल की सांस्कृतिक तथ्यों का अतिक्रमण किया है| उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के बाल्मिकी आश्रम के पास है|





जल शक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुँचे थे। जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सवेक्षण कर जायजा लिया| मंत्री ने हवाई सवेक्षण के दौरान बांधो पर रहे कार्यों को देखा और जिले में करनैलगंज व तरबगंज तहसील अंतर्गत नदी के आस पास के इलाके जो बाढ़ से प्रभावित होते उसको देखा उसके बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक किया। जिसमें मंडल के अधिकारी मौजूद रहे|बैठक के मीडिया से बात करते हुए कहा की बाढ़ व बांधो की कार्य से हो रहे है इस बार एल्गिन चरसडी बांध नही कटेगा बांध,नदियों के आस पास के गावो में रहने वाले सुरक्षित रहेंगे





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन