Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: कार्ड धारकों का राशन डकारने वाले कोटेदारों के खिलाफ डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, सात दुकानों को किया निरस्त, दी चेतावनी

  • by: news desk
  • 16 March, 2021
गोंडा: कार्ड धारकों का राशन डकारने वाले कोटेदारों के खिलाफ डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, सात दुकानों को किया निरस्त, दी चेतावनी

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में  भ्रष्ट कोटेदारों पर डीएम मार्कंडेय शाही की बड़ी कार्यवाही| कार्ड धारकों का राशन डकारने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई| डीएम ने सात कोटे की दुकानों को किया निरस्त|




कोटेदारों के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार की  लगातार प्राप्त हो रही शिकायतें पर हुई कार्रवाई| डीएम ने एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक से कराई थी शिकायतों की जांच..जिसमें शिकायतें सही पाई गई|




घारी घाट मनकापुर के कोटेदार रामतेज पांडे... बैजपुर बभनजोत मनकापुर की कोटेदार सावित्री देवी| बकवा दरगाह बभनजोत मनकापुर के कोटेदार शाह अली, पंडरी जिगरिया बभनजोत मनकापुर के कोटेदार अशोक कुमार|




मुबारकपुर ग्रंट बभनजोत मनकापुर के कोटेदार चंद्र प्रकाश तिवारी, सिंगार घाट बभनजोत मनकापुर की कोटेदार सरस्वती देवी, दुर्गागंज माझा राठ नवाबगंज के कोटेदार यदुनंदन के कोटे की दुकान को डीएम ने किया निरस्त|




जिलाधिकारी ने बताया कि कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को यूनिट के सापेक्ष कम राशन तथा पीओएस मशीन में प्रॉक्सी करके धांधली, दबंगई व मनमानी की जा रही थी| कार्ड धारकों द्वारा यह भी बताया गया कि कोटेदारों द्वारा बिना राशन दिए ही|




रजिस्टर अपडेट कर दिया गया शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी सातों कोटेदारों की दुकाने निरस्त कर दी गई हैं| जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में मनमानी करने वाले कोटेदार स्वतः सुधर जाएं वरना उनके खिलाफ निरस्तीकरण के साथ ही साथ एफआईआर दर्ज कराने कार्यवाही भी की जाएगी।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन