Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: डीएम ने Video Call से कोविड मरीजों से सीधे बात कर पूछा हाल-चाल, किया हौसला अफजाई

  • by: news desk
  • 29 April, 2021
गोंडा:  डीएम ने Video Call से कोविड मरीजों से सीधे बात कर पूछा हाल-चाल, किया हौसला अफजाई

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वीडियो कॉल से डीएम ने कोविड मरीजों से सीधे बात कर पूछा हाल-चाल| कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर मार्कण्डेय शाही का अनूठा प्रयास| जिला कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कोविड मरीजों से व्हाट्सएप वीडियो काॅल के माध्यम से बात की|



डीएम ने कहा कि वे दिन में कम से कम तीन रोजाना कोविड मरीजों से बात करेगें| जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए डीएम मार्कण्डेय शाही ने अनूठा तरीका निकाला है|



डीएम ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को हिम्मत व ढांढस बंधाने के लिए तथा अस्पताल में उन्हें दी जा रही सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए| व्हाट्सएप वीडियो काॅल के माध्यम से सीधे मरीजों से बात की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा|



उन्होंने मरीजों से कहा कि वे लोग कोेरोना से हिम्मत न हारें, समय से दवाइयां लें तथा अस्पताल में कोई उन्हें इसलिए वे सीधे मरीजों से बात करेगें| इससे जहां एक ओर मरीजों को हिम्मत बंधेगी तो दूसरी ओर कोविड अस्पताल की व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद कराई जा सकेंगीं|



जिलाधिकारी ने वीडियो काॅल के माध्यम से प्रथम व द्वितीय दोनों तलों पर भर्ती मरीजों से बात की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली|मरीजों ने खुलकर डीएम को अपनी बात बताई तथा कुछ व्यवस्थाएं ठीक कराने के साथ ही संतोष व्यक्त किया|



जिलाधिकारी ने बारी-बारी से रीता गुप्ता, बिटाना, लक्ष्मी, चांदनी, भावना, मुल्ला हाशमी, चन्द्र प्रताप तथा रितेश कुमार से बात की तथा उन्हें हिम्मत बंधाया| इसके बाद डीएम ने कोविड वार्ड में अपनी जिन्दगी दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे स्टाफ डा0 हिमांशु, स्टाफ नर्स आकांक्षा सिंह से बात कर उनका भी हौसला आफजाई किया|




डीएम ने कहा कि यह अवसर है कि वे संकट में फंसे मानव समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने सभी मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए| कहा कि वे लोग पूरे मनोयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डंटे रहें और मरीजों को हर संभव सुविधा दें जिससे लोगों की जान बचाई जा सके| उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना से राहत मिलेगी और हम ये जंग जरूर जीतेगें।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन