गोंडा: भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंडा जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही का जीरो टॉलरेंस। ग्राम बिसवां गणेश, खरहटिया, विकासखंड पंडरीकृपाल की लेखपाल दीपा सैनी को डीएम ने किया सस्पेंड। रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल।
लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत संज्ञान में आते ही डीएम शाही ने ग्राम बिसवां गणेश, खरहटिया, विकासखंड पंडरीकृपाल की लेखपाल दीपा सैनी को सस्पेंड करते हुए संबन्धित लेखपाल के खिलाफ जांच बैठा दी है तथा लेखपाल के पर्वेक्षनीय अधिकारियों की भूमिका तथा नियंत्रण में शिथिलता के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव