Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में डकैती/फायरिंग की घटना का खुलासा: दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक और सोने/चांदी के जेवरात बरामद

  • by: news desk
  • 27 February, 2023
गोंडा में डकैती/फायरिंग की घटना का खुलासा: दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक और सोने/चांदी के जेवरात बरामद

गोंडा: गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के धमसड़ा गांव में 24 फरवरी की रात हुई डकैती/फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है|  धमसड़ा गांव में चोरी के दौरान हुई फायरिंग से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना का खुलासा करते हुए थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एसओजी की सयुक्त टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ज्ञानचंद पासी तथा जंग बहादुर निवासी ग्राम राजपुर, थाना परसपुर को प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर से गिरफ्तार कर किया गया।


24 फरवरी को थाना करनैलगंज क्षेत्र के धमसड़ा गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है | जिसके सम्बन्ध में हरीत कुमार मिश्र पुत्र स्व0 कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी| सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 


 घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित की गयी थी।



 आज 24 फरवरी को थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपी अभियुक्त 01. ज्ञानचन्द्र पासी 02. जंगबहादुर उर्फ जंगू को पुलिस मुठभेड़ में प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।


चोरों के पास से ये सामान हुए बरामद

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 7000/-रूपया नगद, 03 अगूठी (पीली धातु), 06 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 01 मंगल सूत्र(पीली धातु), 01 थाली(सफेद धातु), 01 नारियल (सफेद धातु), 01 सुपाड़ी (सफेद धातु), 02 अदद कट्टा, चोरी की 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो (कूटरचित नं० प्लेट लगी हुई) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 



दोनों के खिलाफ दर्ज कई मुकदमे

अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी के विरूद्ध 42 मुकदमें व अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू के विरूद्ध 13 मुकदमें पंजीकृत है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन