Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में ट्रेन हादसा: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत.... करीब 30 घायल; उच्च स्तरीय जांच के आदेश

  • by: news desk
  • 18 July, 2024
गोंडा में ट्रेन हादसा: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत.... करीब 30 घायल; उच्च स्तरीय जांच के आदेश

 गोंडा: यूपी के गोंडा में आज यानी गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया|  गुरुवार को गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोग‍ियां पलट गईं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 30 लोग घायल हैं। SDRF, रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। यह हादसा मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ। यह 14:37 बजे की घटना है।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है| CM योगी ने कहा,''जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। 



यूपी के राहत आयुक्त ने बताया क‍ि,''  लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं



रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 



रेल मंत्रालय ने कहा कि,''मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं|



यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, "... ट्रेन मोतीगंज और झिलाही के बीच पटरी से उतरी... 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 2 लोगों की मृत्यु हुई है... हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करना है ताकि ट्रेनें फिर से रूट पर चलना शुरू हो जाएं... एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी... रेलवे की टीम रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए मौके पर पहुंच गई है..."




डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर गोंडा DM नेहा वर्मा ने बताया, "कुछ लोगों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है। बस, एम्बुलेंस यहां मौजूद हैं। रेलवे के साथ समन्वय से लोगों को रेस्क्यू स्पेशल के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है... लगभग 20 लोग घायल हैं..."




डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर यूपी के लखनऊ राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने कहा, "गोंडा में जो हादसा हुआ है उसमें 2 जनहानि हुई है और लगभग 26 लोग घायल हुए हैं... रेस्क्यू कार्य से संबंधित सभी विभाग वहां पर मौजूद हैं... पूरा राहत कार्य जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों की देख रेख में जारी है... कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं... वहां पर प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं... घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है... रेस्क्यू कार्य लगभग समाप्त होने वाला है क्योंकि SDRF की टीमों ने सभी डिब्बों की जांच कर ली है।"



पुलिस व रेलवे द्वारा बचाव अभियान जारी है

 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर गोंडा SP विनीत जायसवाल ने बताया, "...पुलिस व रेलवे द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इन डिब्बों की अच्छे से जांच कर ली गई है, अब यहां कोई नहीं फंसा है। प्रशासन की पूरी टीम, RTO, जिलाधिकारी यहां मौजूद हैं। यहां से 3-4 बस में लोगों को सुरक्षित भेजा गया है, अन्य बसों के माध्यम से भी लोगों को स्टेशन या सुरक्षित स्थान तक भेजा जा रहा है।"



सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम कार्यालय ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "CM योगी ने जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।



कांग्रेस ने हादसे पर जताया दुख

कांग्रेस ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा,''यूपी के गोंडा से एक दुखद खबर आ रही है।  चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस दुखद हादसे में लोगों की मृत्यु और घायल होने की सूचना है।  ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव कार्य में अपना सहयोग दें।



ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख

ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''जनपद गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से हुए हादसे में कई लोगों के निधन होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।''



गोरखपुर में स्पेशल राहत ट्रेन तैयार की गई है...: कीर्ति वर्धन सिंह

गोंडा के सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया, "...हमारी सभी अधिकारियों से भेट हो गई है। जितने भी घायल लोग हैं उन्हें मनकापुर और गोंडा भेजा जा चुका है। सभी यात्रियों को मुख्य मार्ग तक लाने का हम भी प्रयत्न कर रहे हैं और प्रशासन भी प्रयत्न कर रहा है। मुख्य मार्ग पर उनके लिए बस का इंतजाम किया गया है जिससे सभी यात्री मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच सके। गोरखपुर में स्पेशल राहत ट्रेन तैयार की गई है... यह मुख्य रेलवे मार्ग है जिसे फिर शुरू करना हमारी प्राथमिकता है..."




असम के सीएम को दी गई जानकारी 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन