Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में डेंगू का कहर जारी: दो डेंगू मरीजों ने गंवाई जान , मरीजों की संख्या पहुंची 119

  • by: news desk
  • 15 November, 2022
गोंडा में डेंगू का कहर जारी: दो डेंगू मरीजों ने गंवाई जान , मरीजों की संख्या पहुंची 119

गोंडा: गोंडा जिले में डेंगू का कहर जारी है। 48 घंटों में गोंडा जिले के 2 डेंगू मरीजों ने जान गवाई है| दोनों की लखनऊ के अस्पतालों में मौत हुई|जिले में 12 नए मरीजों के मिलने से डेंगू के मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई है| इसमें एक दर्जन मलेरिया के मरीज भी हैं। बताया जा रहा है, एक महीने में बुखार से 10 लोगों की जान गई ।



जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित सैकड़ों की संख्या में मरीज आ रहे है। जांच के बाद मरीज में डेंगू की पुष्टि होने पर डेंगू वार्ड में भर्ती कर मरीज का इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल का डेंगू वार्ड मरीजों से भरा हुआ है।



गोंडा सीएमओ ने बताया कि जहां भी बुखार के केस मिल रहे हैं, वहां पर लोगों की टेस्टिंग और स्क्रीनिंग कराने के बाद लोगों को उचित सलाह और दवा दी जाती है। जहां भी पानी भरा हो, उसके आस पास मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव कराने का दावा कर रहा है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन