Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में CM योगी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री, कहा-राहत कार्य संतोषजनक ढ़ंग से आगे बढ़ रहा

  • by: news desk
  • 03 September, 2021
 गोंडा में CM योगी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री, कहा-राहत कार्य संतोषजनक ढ़ंग से आगे बढ़ रहा

गोंडा: खबर गोंडा से है जहाँ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवीपाटन मंडल के बाढ प्रभावित जिलों के के दौरे पर थे। सीएम योगी ने बाढ क्षेत्रों का निरीक्षण कर गोण्डा के उमरी बेगमगंज के बाबा मठ पर पहुँचे, यहां पर योगी आदित्यनाथ ने बाढ प्रभवितों से मुलाकात की 50 बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री वितरित किया। 



बाढ प्रभवितों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद सीएम ने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए बताया कि पिछले वर्ष से अधिक बारिश होने के बावजूद बाढ के क्षेत्रों में कमी आई है...इसका कारण है समय से पहले हमारी सरकार द्वारा बाढ नियंत्रण को लेकर किए गए कार्य है। समय से पहले हमारे द्वारा नदियों के किनारे बांध मरम्मत व निर्माण कार्य किए गए। जहां पर बाढ आई है वहाँ पर शासन ने राहत व बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे है।..



बाढ से राहत कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ से किसी व्यक्ति की मौत होती है उसके परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी, साथ ही जहरीले जंतुओं के काटने पर मौत होने पर सरकार मुआवजा पीड़ितों को देगी।




मुख्यमंत्री ने शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत बचाव कार्य की जमकर प्रसंसा करते हुए कहा कि बाढ़ के बाद प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों से निपटने के लिए कीटनाशक दवाओं बीमारियों से निपटने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ खत्म होने पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कराया जाएगा।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन