गोंडा: निर्माणाधीन अंडरपास से मासूम बच्चे लगा रहे हैं मौत की छलांग, लगे हुए हैं लोहे की मोटी मोटी रॉड और सरिये

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में 2 साल से रेलवे का अंडर पास निर्माणाधीन है और उसी निर्माणाधीन अंडरपास से मासूम बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं| उनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है| सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली गांव के मजरा पंडित पुरवा में छोटे छोटे बच्चे अंडर पास में छलांग लगा कर बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर मौत की छलांग लगा रहे हैं।
बताते चलले की सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली गांव के पास निर्माणाधीन अंडरपास में लोहे की मोटी मोटी रॉड और लोहे के सरिये लगे हुए हैं| अगर छलांग लगाते समय बच्चे उस लोहे के रॉड पर गिर जाए तो सोचो क्या हो सकता है सीधे मौत भी हासिल होगी| लेकिन रेलवे व जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण की उदासीनता भी चलते यह बच्चे लगातार मौत की छलांग लगा रहे। बच्चों की मौत की छलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
वही स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि 2 सालों से यह रेलवे का अंडर पास निर्माणाधीन है और बच्चे चोरी छिपे वहां चले जाते हैं और उस पर छलांग लगाते हैं उसने लोहे के रॉड लगे हुए हैं और बड़ा हादसा भी हो सकता है बच्चा ऐसा ना करें इस पर गांव वालों से अपील की जाएगी कि इस भयानक खतरे से बचे। साथ ही साथ रेलवे और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते निर्माणाधीन लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है हम ग्रामीण चाहते है कि जल्द से जल्द अंडरपास का निर्माण होगा उस खतरे से भी बचा जा सकता है।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
