Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पीआरडी जवानों का समाज में अहम योगदान: गोंडा पुलिस लाइन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में जवानों को प्रमाण पत्र वितरित

  • by: news desk
  • 20 March, 2021
पीआरडी जवानों का समाज में अहम योगदान: गोंडा पुलिस लाइन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में जवानों को प्रमाण पत्र वितरित

गोंडा: पुलिस से अधिक जिम्मेदारी समाज में पीआरडी जवानों की है। प्रांतीय रक्षक दल का गठन ही समाज में एकता, आत्मनिर्भरता और सौहार्द बनाने के लिए हुआ है। जवानों ने आजादी के बाद से अब तक अपनी भूमिका का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से किया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पांच दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पत्रकार संजय तिवारी ने यह बातें कहीं। उन्होंने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए जवानों का उत्साह बढाया।




कार्यक्रम में पत्रकार संजय तिवारी ने पीआरडी जवानों का उत्साह बढाया और कहा कि सरकारी विभागों में सुरक्षा के साथ ही समाज में एकता कायम रखने का काम जवान कर रहे हैं। अब जवानों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है क्योंकि देश के लोगों की सेहत के लिए लोगों को खेलकूद से जोडने के साथ ही युवाओं को सही दिशा दिखाने का कार्य भी करना है।



 प्रभारी युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बलवीर सिंह ने कहा कि पीआरडी जवानों को पुलिस की तर्ज पर प्रशिक्षित किया गया है। हर मोर्चे पर पीआरडी जवान सजग और सतर्क हैं। पुलिस के प्रमुख प्रशिक्षक श्याम बली यादव ने जवानों में सीखने की क्षमता का बखान किया। उन्होंने कहा कि जवानों को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम में संदीप मिश्र, शेष नरायन मिश्र आदि मौजूद रहे। 95 पीआरडी जवानों को पांच दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया और शनिवार को उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। पत्रकार संजय तिवारी का पीआरडी जवानों ने स्वागत किया।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन