Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Gonda News: ट्रकों से सरकारी खाद्यान्न चोरी मामले में ट्रांसपोर्ट और दो ड्राइवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • by: news desk
  • 24 July, 2021
Gonda News:  ट्रकों से सरकारी खाद्यान्न चोरी मामले में ट्रांसपोर्ट और दो ड्राइवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोंडा:खबर का हुआ बड़ा असर: खाद्यान्न कालाबाजारी मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज| डीएम के आदेश पर विपणन निरीक्षक बभनजोत ने दर्ज करवाया मुकदमा| संगम ट्रांसपोर्ट और दो ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ मुकदमा|



आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/ 7 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा...सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी करके ट्रक से लेने वाले माफियाओं के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई|



खाद्यान्न माफियाओं को विभाग द्वारा बचाने का किया जा रहा है प्रयास| ट्रक ड्राइवर और खाद्यान्न माफिया साठगांठ कर ट्रक से सरकारी खाद्यान्न की करते थे कालाबाजारी|



आठ बोरा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला जांच के दौरान आया सामने...सड़क किनारे खड़े ट्रक से सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी करते वीडियो हुआ था वायरल|



जिलाधिकारी ने खाद्य विपणन अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी थी जांच| जांच के बाद जितेंद्र कुमार विपणन निरीक्षक बभनजोत की तहरीर पर कोतवाली देहात में दर्ज हुआ मुकदमा|




जांच के दौरान कई सफेदपोश लोगों और खाद्यान्न माफियाओं के नाम भी आ सकते हैं सामने| मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी कोतवाली देहात पुलिस| कोतवाली देहात क्षेत्र के दर्जी कुआं के पास का बताया जा रहा था वायरल वीडियो।



बता दें कि,''मंगलवार को झंझरी ब्लाक के दर्जीकुआं के पास संगम ट्रांसपोर्ट की दो ट्रकों से आठ बोरा अनाज की चोरी कर बीच में ही बेच दिया गया था।  मौजूदा समय कोरोना के कारण दो बार अनाज की उठान होती है। ट्रांसपोर्टर व माफिया मिलकर हर माह करीब 800 बोरा अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं।



जिले में छह ट्रांसपोर्टरों को अनाज ढुलाई का ठेका मिला है। इसके लिए 100 से अधिक ट्रकों से एफसीआई गोदाम से आवश्यक वस्तु निगम के ब्लाक गोदाम तक पहुंचाने का काम किया जाता है। इस कार्य के लिए संगम ट्रांसपोर्ट, बजरंग ट्रांसपोर्ट, लालजी ट्रांसपोर्ट, एबीसी ट्रांसपोर्ट, एससीए नंद ट्रांसपोर्ट तथा बेलादेवी ट्रांसपोर्ट से अनाज की ढुलाई की जाती है।


मंगलवार को एफसीआई गोदाम से संगम ट्रांसपोर्ट के दो ट्रक अनाज लादकर मनकापुर की ओर रवाना हुए। इन दोनों ट्रकों से दर्जीकुआं मनकापुर रोड पर एक भट्ठे के पास चार-चार बोरा अनाज उतार कर बेच दिया गया।


बता दें संगम ट्रांसपोर्ट के 25 ट्रक ढुलाई में लगे हैं और पांच ब्लाकों का ठेका उनके पास है। इनमें बभनजोत, छपिया, मनकापुर व करनैलगंज तथा एक अन्य ब्लाक का अनाज सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी है। कालीसूची में डाले गए एक ट्रांसपोर्टर ने बताया कि ट्रक चालक बीच में अनाज बेच देते हैं। एफसीआई से अनाज उठान के दौरान पूरे ट्रक पर लदे अनाज को तौला जाता है। बीच में बेचने के बाद ब्लाक गोदाम से पहले अनाज की तौल पुन: की जाती है। ब्लाक पर तौल कराते समय ट्रक चालक व माफिया गैलन में पानी भर कर ट्रक में रख देते हैं। तौल के समय वजन फिर कंपलीट हो जाता है।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन