Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: प्यार में रुकावट बना प्रेमिका का शिक्षक भाई, तो साथी संग मिलकर प्रेमी ने मार डाला

  • by: news desk
  • 30 January, 2023
गोंडा: प्यार में रुकावट बना प्रेमिका का शिक्षक भाई, तो साथी संग मिलकर प्रेमी ने मार डाला

गोंडा:  गोंडा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित फोरबिसगंज में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई। तमंचे की बट से शिक्षक के सिर पर कई वारकर किया और फिर मफलर से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी| कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने आज सोमवार को (30 जनवरी को) शिक्षक कृष्णकुमार यादव की हत्या का खुलासा करते हुए संदीप यादव समेत 2 आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी संदीप यादव का शिक्षक कृष्णकुमार यादव (मृतक) की बहन से कई साल से अफेयर चल रहा था। कृष्णकुमार को जब इस बात का पता चला तो उसने संदीप यादव (आरोपी) को अपनी बहन से मिलने और अपने घर आने से रोक दिया। इसी बात से छुब्ध होकर संदीप यादव ने अपने साथी जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा के साथ मिलकर कृष्णकुमार यादव को मौत के घाट उतार दिया|



यह घटना शनिवार रात (28 जनवरी) की है।   पुलिस के मुताबिक, 28 जनवरी को फोरबिसगंज में एक शिक्षक (कृष्ण कुमार यादव) की हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा तत्काल डाॅग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। मृतक के पिता रामकेवल यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। 



थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम द्वारा विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले 2 आरोपी अभियुक्तो- संदीप यादव, और जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2300 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा, मफलर बरामद किया गया।


मफलर से गला कसकर की थी हत्या

पूछताछ के दौरान संदीप यादव ने बताया कि कृष्णकुमार यादव के घर मेरा काफी दिनों से आना जाना था, कृष्णकुमार यादव के पूरे परिवार से मेरी बातचीत होती रहती थी| कुछ दिन पहले मै कृष्णकुमार यादव के कमरे पर गया था और उसकी बहन से बातचीत कर रहा था तो कृष्णकुमार यादव द्वारा घर में आने-जाने के लिए मना किया था। इसी बात से छुब्ध होकर मैने अपने साथी अभियुक्त जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा के साथ मिलकर दिनांक 28.01.2023 को कृष्णकुमार यादव के कमरे में जाकर तमंचे की बट से उसके सिर पर कई वार कर मफलर से उसका गला कस दिया था तथा कृष्णकुमार यादव की जेब से 2300 रूपये लेकर फरार हो गए थे। 



गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. संदीप यादव पुत्र स्व0 रामधनी यादव, निवासी नेवलगंज थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

02. जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा पुत्र मेवालाल मिश्रा, निवासी नेवलगंज परेड सरकार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन