Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अयोध्या में राज ठाकरे को ना घुसने देने की बीजेपी सांसद ने दी धमकी: बोले-जब तक माफी नहीं, तब तक सीमा में प्रवेश नहीं; विरोध करने के लिए 5 जून को 'अयोध्या चलो' का आह्वान

  • by: news desk
  • 07 May, 2022
अयोध्या में राज ठाकरे को ना घुसने देने की बीजेपी सांसद ने दी धमकी: बोले-जब तक माफी नहीं, तब तक सीमा में प्रवेश नहीं; विरोध करने के लिए 5 जून को 'अयोध्या चलो' का आह्वान

● मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी सांसद की धमकी

● अयोध्या की सीमा में राज ठाकरे को ना घुसने की बीजेपी सांसद ने दी धमकी

● 5 जून अयोध्या चलो का बीजेपी सांसद ने किया आवाहन



गोंडा:   भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर धमकी दी|  बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या की सीमा में राज ठाकरे को ना घुसने की दी धमकी| राज ठाकरे के प्रस्तावित दौरे के दिन 5 जून को बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या चलो का आवाहन किया|



 मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बीजेपी सांसद ने बाकायदा पोस्टर लगाए | उत्तर भारतीयों को अपराधी कहने वाले राज ठाकरे माफी मांगो या फिर वापस जाओ| बीजेपी सांसद के पोस्टर में लिखा है कि हम उत्तर भारतीय श्री राम के वंशज हैं, उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में अपमान श्री राम का अपमान है | राज ठाकरे भगवान श्री राम के अपराधी हैं| बिना माफी मांगे अयोध्या आने पर हम उत्तर भारतीय राज ठाकरे के विरोध करेंगे।



मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा,''उन्हें (राज ठाकरे को ) उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए,बिना माफी मांगे मैं उन्हें अयोध्या में प्रवेश न करने दूंगा। बृजभूषण ने कहा,'''मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते, तब तक उनसे न मिलें|



बृजभूषण ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अपने सोशल साइट के माध्यम से भी धमकी देते हुए लिखा है कि जब तक उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। 



https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-i-will-not-allow-him-to-enter-ayodhya-says-bjp-mp-brijbhushan-sharan-singh-on-raj-thackeray-visit-to-ayodhya 


उन्होंने लिखा,''उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा| अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे राज ठाकरे| उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सोशल साइट के माध्यम से आग्रह किया कि जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं तब तक मुख्यमंत्री को उनसे नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि,''राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं|



https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-bsa-sacked-4-fake-teachers-rs-4-crore-will-be-recovered 


बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आगामी 5 जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने को लेकर उनका संभावित कार्यक्रम है। बताया जाता है कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे के इस बयान से नाराज हैं जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को महाराष्ट्र में जाकर नौकरी छिनने तथा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात कही थी।



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-yadav-lashed-out-at-yogi-govt-says-law-and-order-collapsed-badly-in-bjp-govt 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन