Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा–अगर कलाम बनोगे तो कुर्सी पर बैठा कर सम्मान दिया जाएगा, अगर अफजल या कसाब बनोगे तो सीधे घुसेड दिया जाएगा

  • by: news desk
  • 07 February, 2022
बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा–अगर कलाम बनोगे तो कुर्सी पर बैठा कर सम्मान दिया जाएगा, अगर अफजल या कसाब बनोगे तो सीधे घुसेड दिया जाएगा

 गोंडाखबर गोंडा से है। जहां यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। गोंडा सदर विधानसभा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज बीजेपी सांसद के बेटे प्रतीक भूषण सिंह को एक बार फिर से पार्टी ने मैदान में उतारा है| सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से बड़ा विवादित बयान दे दिया कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है अगर कलाम बनोगे तो कुर्सी पर बैठा कर सम्मान दिया जाएगा अगर अफजल या कसाब बनोगे तो सीधे घुसेड दिया जाएगा। 



वहीं कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी बन भी मंच से निशाना साधते हुए अब देश में लोकतंत्र कहां है। आप गरीब जनता को विचार करना चाहिए कहा कि वंशवाद की पार्टी है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। उनको केवल धन चाहिए यह लुटेरों का एक गैंग है यह लोग कुछ भी कर सकते हैं। जब चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहा है हिंदुस्तान में हो रहा है गोंडा में हो रहा है तो उसकी चिंता पाकिस्तान वाले क्यों कर रहे हैं। योगी और मोदी को कैसे हराया जाए इसकी चिंता वहां क्यों हो रही है कुछ लोग समाजवादी का झंडा लेकर बहुत बिदक रहे हैं। मैं कहता हूं कि जितना नाचना हो नाच लो। वह कहते हैं कि मैया मैं तो चंद्र खिलौना लाए लेकिन जीत का सेहरा इनके सर पर नहीं बंधेगा केवल रमजान के सर पर बंधेगा। 



उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कह दिया कि अगर कोई हिंदूवादी मतदाता सपा को वोट करेगा और समाजवादी पार्टी जीतेगी तो चेहरा रमजान के सर पर बंधेगा , कोई यह नहीं कहेगा कि आपके मतदान से मेरी सरकार बनी है।


https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-girl-murdered-after-gang-rape-in-gonda-both-the-accused-arrested-in-police-encounter


विजुअल

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन