मैं मरने नहीं आजाद भारत में पुनर्जन्म लेने जा रहा हूं': कल गोंडा जिला कारागार में मनाया जाएगा 'अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी' का 94वां बलिदान दिवस

गोंडा: मैं मर नहीं रहा हूँ, बल्कि स्वतन्त्र भारत में पुनर्जन्म लेने जा रहा हूँ।" जब गोंडा के जिला कारागार में अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को फांसी दी गई थी तब ये शब्द उन्होंने गोंडा जेल में 17 दिसंबर 1927 को अपनी फांसी से कुछ समय पूर्व तत्कालीन जेलर से कहे थे.....जी हां गोंडा जिला कारागार के लाहिड़ी उद्यान में कल अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी का 94वां बलिदान दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत जिला कारागार में सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं|
मुख्य अतिथि के तौर पर गोंडा के जिला जज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे और पूरी तैयारियों के साथ हवन पूजन होगा काकोरी कांड में अंग्रेजों ने वीर सपूत राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी को सजा दिया था और इनको गोंडा के जिला कारागार में फांसी दी गई थी तभी से इस कारागार में राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी का बलिदान दिवस मनाया जाता है यह बलिदान दिवस का 94 वां बलिदान दिवस होगा और कोविड-19 के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा और सारे कार्यक्रम होंगे। जब अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी को फांसी दी जा रही थी तो उन्होंने फांसी देने से पहले कहा था कि "मैं मरने नहीं आजाद भारत में जन्म लेने जा रहा हूं।"
वही गोंडा जिला कारागार जेल अधीक्षक श्रीकांत सिंह ने बताया कि गोंडा का जिला कारागार एक ऐतिहासिक जेल है काकोरी कांड में राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी को सजा हुई थी और सजा होने के बाद इसी कारागार में इन को फांसी दी गई थी राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी को कारागार में 17 दिसंबर 1927 में फांसी हुई थी इसको हम बलिदान बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला जज रहते हैं और जिले के सभी अधिकारी रहेंगे पूरी तैयारी के साथ हवन पूजन होगा| जब होगा और कोविड-19 के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, जिसमें बच्चे शामिल होते थे और सारे कार्यक्रम होंगे और इस बार राजेंद्र खिलाड़ी के घर के कोई भी लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

शिवानी सिंह और रिया प्रजापति का लोकगीत 'रोपनिया हमसे नाही होई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

दिया मुखर्जी और राजनंदनी का लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

स्वच्छ डीप लिड इंस्टॉलेशन के साथ ‘क्लीन किचन प्रॉमिस’ को किया साकार

परंपरा, सुंदरता और शिल्प कौशल का प्रतीक होगा पीएनजी ज्वेलर्स का मंगलसूत्र महोत्सव

फ़िल्म निशांची का धमाकेदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़
