गोण्डा: पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने आज ( 01.11.2022 को) यातायात बूथ गुरुनानक चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर-2022 का शुभारम्भ किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं व सम्भ्रांत व्यक्तियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर फोन का प्रयोग न करें, दो पहिया वाहन पर चालक तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट सदैव प्रयोग करे, चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वैध परिमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पास रखने, वाहनों में निर्धारित सवारी बैठाने एवं निर्धारित गतिसीमा में वाहनों को चलाने, वाहन चलाते समय मादक पदार्थो का प्रयोग न करने के लिए बताया।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी गोंडा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के अतिरिक्त राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राएं व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।