Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा एएसपी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी: व्यापारी सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर की विस्तृत चर्चा, साइबर फ्राड से बचने के लिये जागरूक...

  • by: news desk
  • 21 July, 2022
गोंडा एएसपी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी: व्यापारी सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर की विस्तृत चर्चा, साइबर फ्राड से बचने के लिये जागरूक...

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी की, व्यापारी सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर की विस्तृत चर्चा की| ASP ने साइबर फ्राड से बचने के लिये व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को जागरूक किया| पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में आज पुलिस लाईन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज ने बैठक की। जिसमे सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी से परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। 



जिसमें कुछ पदाधिकारियों द्वारा शहर क्षेत्र के अंदर कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु सुझाव दिया। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पदाधिकारियों को सलाह दी कि समस्त दुकानदार अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। 




अपर पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी के दौरान पदाधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का उचित निदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आम जनमानस में साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दी गयी:



1-साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930/112 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके।

2- साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।

3-खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी /ओटीपी /सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगी जाती है।

4-किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।

5-किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें।

6-आनलाइन सेवायें प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक व्यवसाइट से ही प्राप्त करें|

7-अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें।

8-किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है।

9-एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें, एटीएम कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश न करने दें अथवा गार्ड वाले एटीएम को ही प्रयोग में लायें। अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान व्यक्ति के हाथ में न दें।

10-फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचें 


इस गोष्ठी में जनपद क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण  मौजूद रहे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन