Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

स्वर्णिम विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सेना द्वारा पुलिस लाइन गोंडा में मनाया गया विजय उत्सव, 1971 युद्ध के रणबांकुरो को किया गया सम्मानित

  • by: news desk
  • 27 February, 2021
स्वर्णिम विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सेना द्वारा पुलिस लाइन गोंडा में मनाया गया विजय उत्सव, 1971 युद्ध के रणबांकुरो को किया गया सम्मानित

गोंडा: वर्ष 1971 में पाकिस्तान की सेना को धूल चटाकर लगभग 93 हजार पाकिस्तानी जवानों को बंदी बनाकर विजय की अमर गाथा रचने देश के अमर रणबाकुरों के सम्मान में दिल्ली से अयोध्या होते हुए विजय ज्योति शनिवार को गोंडा पुलिस लाइन पहुंची। सेना की 5वीं बटालियन जम्मू एवं कश्मीर द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1971 भारत पाक युद्ध के हीरो रहे जिले के निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस त्रिपाठी को बटालियन द्वारा सम्मानित किया गया।



रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल श्री जीएस त्रिपाठी ने इस अवसर पर युद्ध के संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में 1971 युद्ध के दो सेनानियों व शहीद की वीर नारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 5वीं बटालियन जम्मू कश्मीर राइफल्स द्वारा भव्य प्रस्तुति के साथ ही 48 बटालियन गोंडा एनसीसी कैडेट व स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।




महिला एनसीसी कैडेट्स बनेंगी मिशन शक्ति दूत, डीएम एसपी ने की घोषणा: 

विजय ज्योति समारोह के आयोजन के बाद डीएम मार्कंडेय शाही व अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एनसीसी महिला कैडेट को जोड़ते हुए उन्हें मिशन शक्ति दूत के रूप नामित किए जाने की घोषणा की। जिलाधिकारी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की  महिला मिशन शक्ति दूत अपने-अपने गावो, क्षेत्रों में कम से कम 5 गांवों में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के बारे में बताएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति दूतों को पुलिस विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाएगा तथा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग देकर महिलाओं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न की जाएगी।



इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह ने डीएम व एसपी के महत्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह निर्णय आने वाले दिनों में महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।



इस अवसर पर सेना के अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव, एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ राजित राम प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, एएसडीएम ज्ञान चंद्र गुप्ता, वीर बहादुर यादव, महेंद्र सिंह, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन