Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: गैस गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप, एक के बाद एक धमाके के साथ फटे 18 गैस सिलेंडर, दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

  • by: news desk
  • 21 March, 2021
गोंडा: गैस गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप, एक के बाद एक धमाके के साथ फटे 18 गैस सिलेंडर, दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर बाजार में एक अवैध तरीके से संचालित गैस की दुकान में रिफलिंग करते समय एक के बाद एक करीब 18 सिलेंडर ब्‍लास्‍ट हुए। जिसके के बाद पूरे दुकान में भीषण आग लग गई। सिलेंडर के धमाके से दुकान व कई घरों की छतें भी उड़ गई। इस भीषण ब्लास्ट व आग लगने से पूरा इलाका दहला गया। अचानक तेज धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी। 



ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया। वही घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व बीजेपी सदर विधायक प्रतीक भूषण मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और कहा कि जिस दुकान में अवैध तरीके से सिलेंडर रखा बेचा जा रहा था। उस दुकान के मालिक बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। और नुकसान का राजस्व विभाग की टीम आकलन कर रही है। हर संभव मदद किया जाएगा।



बताया जा रहा है उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर बाजार के पास एक दुकान में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग होती थी। सुबह इस दुकान में रखे गए गैस सिलिंडर में विस्फोट हुआ था। भीषण धमाके व गैस सिलेंडर में आग लगने से से दुकान व बगल के कई घरों की छत उड़ गई। आनन-फानन में वहीं आसपास की दुकानों को भी खाली करवा दिया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट होने की सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घंटो कड़ी के बाद आग पर काबू पाया। वही घटना की सूचना पर मौके पर डीएम मार्कण्डेय शाही,पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय एसडीएम तरबगंज,नायब तहसीलदार,सीओ तरबगंज सहित स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुच जांच में जुट गई।




वहीं जब पूरे मामले को लेकर डीएम मार्कण्डेय शाही से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदमपुर बाजार में एक दुकान में अवैध तरीके से 5 किलो के सिलेंडर रख कर बेचा जा रहा था। उस दुकान में आग लगी जिसके बाद अगल बगल की टीम दुकानों में आग फैल गयी फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर काबू पाया है। नुकसान का राजस्व विभाग की टीम आकलन कर रही है। वही जिस दुकान में अवैध तरीके से सिलेंडर रखा बेचा जा रहा उस दुकान के मालिक बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी|







रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन