Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: हलुआ खाने व भांग की शर्बत पीने से बीमार हुए 7 लोग, डीएम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार हुए लोगों का पूछा हाल, आयोजकों के विरुद्ध FIR दर्ज करने के दिए आदेश

  • by: news desk
  • 11 March, 2021
गोंडा: हलुआ खाने व भांग की शर्बत पीने से बीमार हुए 7 लोग, डीएम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार हुए लोगों का पूछा हाल, आयोजकों के विरुद्ध FIR दर्ज करने के दिए आदेश

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर भांग की शर्बत पीने से 7 लोग बीमार हो गए| महाशिवरात्रि के अवसर पर तहसील सदर अंतर्गत ग्राम डंडवा कानूनगो गांव में  हलुआ और भांग पी लेने से बीमार हुए 07 लोगों के जिला अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर डीएम मार्कंडेय शाही जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां पर डीएम ने चिल्ड्रन वार्ड और मेडिसिन वार्ड में भर्ती बच्चों और लोगों का हाल पूछा तथा  आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश एसडीएम सदर को दिए हैं।




बताते चलें कि शिवरात्रि के अवसर पर तहसील सदर की ग्राम पंचायत डंडवा कानूनगो में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमे गांव के ही गोलू यादव पुत्र रामदीन उम्र 15 वर्ष, रमेश जायसवाल पुत्र सुखलाल उम्र 22 वर्ष, अवधेश पुत्र राम किशोर उम्र 19 वर्ष, शरद गुप्ता पुत्र मंगली प्रसाद उम्र 14 वर्ष, बादल पुत्र लालबाबू यादव उम्र 11 वर्ष, साजन वर्मा पुत्र गांधी वर्मा उम्र 20 वर्ष तथा राजू यादव पुत्र करिया यादव उम्र 22 वर्ष, हलुआ खाने और भांग पीने से बेहोश हो गए। सूचना पर तत्काल एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों व उनके परिजनों से बात की तथा घटना के बारे में जानकारी ली। सभी भर्ती लोगों की हालत में सुधार पाया गया है।




इसके बाद डीएम ने वार्डो का निरीक्षण किया तो मरीजों के बेड्स की चादरें गंदी तथा वार्ड गंदे मिले। जिस पर नाराज डीएम ने सफाई एवं धुलाई का कार्य कर रही फर्मों के भुगतान में कटौती करने के आदेश प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम को दिए हैं। अस्पताल में डीएम ने मरीज भगवती प्रसाद, किन्ने, निजामुद्दीन से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी पूछा।इस दौरान सीएमओ डॉ अजय सिंह गौतम, प्रमुख अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ला मौजूद रहे।




एम मार्कंडेय शाही ने कहा,''तहसील सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत डंडवा कानूनगो में शिवरात्रि के अवसर पर कुछ लोगो के भांग पी लेने और हलवा खाने से बीमार होने की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा। सभी की स्थिति में सुधार हो रहा है। सीएमओ को सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन