Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार का नायाब तोहफा, गोंडा जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड को दिया जा रहा है गोल्डन कार्ड

  • by: news desk
  • 07 October, 2021
अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार का नायाब तोहफा, गोंडा जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड को दिया जा रहा है गोल्डन कार्ड

08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक गोल्डन बनाने को चलेगा महाअभियान।

● अन्त्योदय कार्ड धारकों से डीएम की अपील, अवसर का लाभ उठाएं कार्डधारक।



गोंडा: प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को नायाब तोहफा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड अगले तीन दिन के अन्दर दिए जाने हैं।

जिलाधिकारी श्री शाही ने जनपद के सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि वे शुक्रवार 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अगले तीन दिन तक चलाने वाले महाअभियान में अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें। 



उन्होंने बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के जनपद में किया जाएगा। जनपद स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अन्योदय कार्ड धारक सीएचसी, पीएचसी, काॅमन सर्विस सेन्टर (वीएलई) तथा अपनी ग्राम पंचायत के सरकारी कोटे की दुकान पर जाकर गल्ला प्राप्त करने के साथ-साथ अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। 



उन्होंने कहा कि आकस्मिकता के दौरान विसंगतिपूर्ण स्थिति से बचने के लिए सभी कार्डधारक अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें जिससे उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपए तक का मेडिकल उपचार मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। 



इसमें विभिन्न प्रकार की जांच, हाॅस्पिटल में भर्ती एवं भर्ती रहने के दौरान सभी खर्चे, दवाइयां, आपरेशन आदि सम्मिलित हैं, यानि गोल्डन कार्डधारकों को बीमार पड़ने पर सिर्फ अपना गोल्डन कार्ड चिन्हित हास्पिटल में लेकर जाना होगा, वहां उसको इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा और पांच लाख रूपए की सीमा तक मुफ्त इलाज मिलेगा। यह भी ज्ञातव्य है कि अन्त्योदय कार्ड धारक व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिजनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसलिए अन्त्योदय कार्डधारक बिना विलम्ब किए निर्धारित तिथियों 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें और सरकार की अन्त्यन्त जनकल्याणकारी व लाभकारी योजना का लाभ उठाएं।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन