Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: पंचायत चुनाव के किंग मेकर्स पर डीएम की बड़ी कार्यवाही, पूर्व मंत्री पंडित सिंह- बैजनाथ दूबे सहित 54 लोग 5-5 लाख रुपये के मुचलके पर हुए पाबंद

  • by: news desk
  • 17 April, 2021
गोंडा: पंचायत चुनाव के किंग मेकर्स पर डीएम की बड़ी कार्यवाही,  पूर्व मंत्री पंडित सिंह- बैजनाथ दूबे सहित 54 लोग 5-5 लाख रुपये के मुचलके पर हुए पाबंद

गोंडा: गोंडा जिले में पंचायत चुनाव के किंग मेकर्स पर डीएम मार्कण्डेय शाही की बड़ी कार्यवाही| पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह सहित 54 बाहुबलियों को धारा-144 के तहत व्यक्तिगत भारी मुचलकों से कराया प्रतिबन्धित| 5-5 लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद हुए 54 लोग|



डीएम ने शपथ पत्र देने का दिया आदेश| पांचो पर चुनाव में खलल डालने की आशंका...सभी को मतदान स्थल से दूर रहने का आदेश| पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित 54 बाहुबलियों पर प्रचार और जनसंपर्क पर भी लगा बैन|




पंचायत चुनाव के किंग मेकर्स को डीएम का अल्टीमेटम| खलल डाला तो जब्त हेागी प्रापर्टी| मतदान के दिन ब्लाक के आस-पास व क्षेत्र में भ्रमण कर नहीं सकेगें प्रतिबन्धित लोग| जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर चारों तहसीलों में पंचायत चुनाव प्रभावित कर सकने वाले किंग मेकर्स के खिलाफ एक्शन चालू|




डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर कुलदीप सिंह द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा सूरज सिंह को किया गया प्रतिबन्धित| पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रेयस्कर देव सिंह उर्फ गौरव सिंह, राजीव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, (ब्लाक प्रमुख),ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, बब्बू सिंह विसेन,अमर सिंह सहित कई लोगों को धारा 144 के तहत प्रतिबन्धित कर दिया गया है।



रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन