Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: तालाब में नहाने गए एक ही घर के 5 बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर , सीएम योगी ने जताया शोक

  • by: news desk
  • 03 June, 2021
गोंडा: तालाब में नहाने गए एक ही घर के 5 बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर , सीएम योगी ने जताया शोक

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से हुई मौत....पांचों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर| एक बच्चे की हालत गंभीर इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर|



मृतक सभी बच्चे एक ही घर के है| 5 बच्चों के मौत की घटना के बाद इलाके में हड़कंप| घटना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची| थाना खोडारे क्षेत्र के रसूलपुरखान गांव की घटना।  डीएम गोंडा मार्कंडेय शाही ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।




बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर खान मिश्रौली गांव निवासी अरविंद कुमार पांडेय का पुत्र चंचल (8) शिवाकांत पांडेय (6), परिवार के ही विरेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री मुस्कान और चचेरे भाई सुरेंद्र पांडेय की दो पुत्रियां रागिनी (8) और प्रकाशिनी (10) घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब से मिट्टी निकालने गईं थीं। इसी दौरान किसी एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा। अन्य बच्चे उसे बचाने के लिए एक के बाद एक तालाब में कूद गए और सभी डूबने लगे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की डूबने से हुई मौत की घटना लिया संज्ञान| बच्चों की तालाब में नहाते समय हुई दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है| उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन