Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: कारोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में 35 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन

  • by: news desk
  • 17 April, 2021
 गोंडा: कारोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में 35 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भी कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है| कारोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में आज रात 8 बजे से 35 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है| यह संपूर्ण लॉकडाउन आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक प्रभावी रहेगा|




-शादी बारात में गाइडलाइन के साथ कार्यक्रम की कोई पाबंदी नहीं 

-शनिवार और रविवार को गाइडलाइन के साथ बंद स्थान पर आयोजन करने पर अधिकतम 50 लोग और खुले स्थान पर 100 लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए आयोजन कर पाएंगे 

-सार्वजनिक यूपी परिवहन सेवा 50% क्षमता के साथ जारी रहेगी 

-अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों के साथ जा सकेंगे 

सीएम ने सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी और जिले के अफसरों को दिए निर्देश




बता दें कि,''उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान किया है| उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दिन बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा।जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दी गई है|




 रविवार को लॉकडाउन के फैसले के अलावा मास्क को लेकर भी सख्त फैसला लिया गया है|अब किसी को भी पहली बार मास्क न लगाने पर 1,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ेगा| वहीं, अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 10,000 तक का जुर्माना देना पड़ेगा|





बता दें कि,'' गोंडा जिले में शुक्रवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ थे । मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक ही दिन में भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह समेत 358 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा भाजपा सांसद समेत अन्य संक्रमित होम आइसोलेट हो गए थे। 




शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक ही दिन में मिलने वाली अब तक की सर्वाधिक कारोना संक्रमितों संख्या से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। विभिन्न स्थानों पर हुई जांच के रिर्पोट आने पर एक ही दिन में 358 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई| वहीं अब तक 79 लोगों की कारोना से जान जा चुकी है। जिले में सक्रिय कारोना संक्रमितों की संख्या 1164 तक पहुंच गई है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन