Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में 5 वर्षीय बालक का अपहरण, फिरौती और खुलासा: किडनैपर्स और पुलिस में मुठभेड़, एक घायल, 30 घंटे के अन्दर अपह्रत सकुशल बरामद- फिरौती में मांगे थे 20 लाख

  • by: news desk
  • 25 June, 2021
गोंडा में 5 वर्षीय बालक का अपहरण, फिरौती और खुलासा: किडनैपर्स और पुलिस में मुठभेड़, एक घायल, 30 घंटे के अन्दर अपह्रत सकुशल बरामद- फिरौती में मांगे थे 20 लाख

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 05 वर्षीय बालक के सनसनीखेज अपहरण एवं 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 30 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में अपह्रत को सकुशल बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले शख्स के पांच वर्षीय बालक का अपहरण कर बीस लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सुबह मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। 



मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि बदमाशों की फायरिंग में एसओ बाल-बाल बच गए लेकिन एक आरक्षी अमित सिंह घायल हो गया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के नौबस्ता के जंगल में अपहरणकर्ता बदमाशों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश शिवम राणा के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके से घायल बदमाश के सहयोगी जयचंद पाण्डेय को भी गिरफ्तार कर लिया। 



प्रेस कांफ्रेंस में  एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अपहृत पांच वर्षीय बालक विशाल तिवारी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू और मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने एसओजी और पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।




दिनांक 23.06.2021 की रात्रि थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत एक 05 वर्षीय बालक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। प्रकरण के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल बच्चे की सकुशल एवं शीघ्र बरामदगी करने का कड़ा निर्देश प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज को दिया था। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज के निर्देशन में टीमो का गठन कर एवं स्वॉट / सर्विलांस टीम को भी बच्चे की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए लगाया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा दिए गए कुशल निर्देशन के फलस्वरूप थाना वजीरगंज पुलिस व स्वॉट टीम को अपहृत बालक को 30 घण्टे के अन्दर ही बरामद करने में सफलता हासिल हुई।




आज दिनांक 25.06.2021 को अपह्रत बालक की बरामदगी के लिए पुलिस / स्वॉट टीम क्षेत्र में रवाना थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि अपहृत बालक विशाल तिवारी को लेकर दो व्यक्ति प्रस्तावित गौशाला ग्राम नौबस्ता की जंगल झाड़ी में छिपे है। इस सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम ने नौबस्ता के जंगल में बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशो ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश शिवम राणा के पैर में गोली लग गयी तथा घटना में शामिल साथी अभियुक्त जयचंद पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक विशाल तिवारी को सकुशल बरामद कर लिया। 




'''अभियुक्त शिवम से कड़ाई से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त शिवम राणा एक शातिर अपराधी है जिसने कुछ दिन पूर्व एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ जबरन विवाह करने का प्रयास किया था परन्तु पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया था|




 नाबालिग बालिका के साथ गलत काम व जबरन शादी न कर पाने के कारण शिवम नाराज हो गया और उसने अपहृता बालिका के भाई को दिनांक 23.06.2021 को अपहृत कर लिया तथा उसके पिता को धमकी दी कि या तो मुझे 20 लाख रुपया दो या फिर मेरा विवाह अपनी लड़की से कर दो नही तो मै इस बच्चे को मार दूंगा। परन्तु पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस घटना को तत्काल संज्ञान लेने एवं उनके निर्देशन में की गयी त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप थाना वजीरगंज पुलिस/स्वॉट टीम ने अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया। 



अभियुक्त शिवम राणा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त जयचन्द के पास से एक अदद नाजायज चाकू व घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबर, 01 अदद सैमसंग मोबाइल कीपैड, व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद किये गए है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. शिवम राणा ( घायल) पुत्र सूर्यपाल नि0 बगमरवां मौजा किन्दौसा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा 

2. जयचंद पाण्डेय पुत्र चन्द्र पाण्डेय ग्राम महुआरी थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन