गोंडा: गोंडा की नवीन गल्ला मंडी से गेहूँ, चावल और सरसों की बोरी चुराने वाले दो चोरों को आज शुक्रवार (24 फ़रवरी, 2023) को गिरफ्तार कर लिया गया है| उनके कब्जे से चोरी का 2 बोरी गेहूँ (97 किग्रा) और एक बोरी चावल (46 किग्रा) बरामद किया गया | गिरफ्तार आरोपियों की पहचानराम बाबू पटेल पुत्र स्व0 दुखी राम निवासी वरना कल्याणगढ़ थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ और पीयूष उर्फ प्रत्युष पाण्डेय पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी जानकीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा के रूप में हुई है|
गोंडा पुलिस ने बताया कि ,'' रामबाबू पटेल और पीयुष उर्फ प्रत्युष पाण्डेय को चोरी के गेहूँ व चावल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा नवीन गल्ला मण्डी गोण्डा में घुसकर गेहूँ, चावल, सरसों आदि की चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समित गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया था। घटना में संलिप्त 01 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।