देवीपाटन मण्डल में मिले 197 फर्जी शिक्षक, अब तक 72 शिक्षकों के खिलाफ ही दर्ज हुई FIR
गोंडा: देवी पाटन मण्डल के तीन जिलों में अब तक मिले 197 फर्जी शिक्षक| 125 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मण्डल के तीनो जिलों में विभाग ने नहीं दर्ज कार्रवाई एफआईआर|
बलरामपुर में 92, श्रावस्ती में 17, गोंडा में 16 शिक्षकों के विरुद्ध अभी तक नहीं दर्ज हुई एफआईआर| शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ ने एफआईआर न दर्ज करवाने पर मण्डल के तीनों जिले के बीएसए से 3 दिन के अंदर मांगा स्पष्टीकरण|
3 दिन के अंदर शासन ने मण्डल के तीनों जिले के 125 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का दिया आदेश| एफआईआर दर्ज करवाकर एक प्रति शासन को भेजने का तीनों जिले के बीएसए को भी दिया आदेश|
मण्डल के तीनों जिलों में 72 शिक्षकों के खिलाफ अब तक दर्ज हुई एफआईआर| गोंडा में 31,बलरामपुर में 28 ,श्रावस्ती में 13 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर|
मण्डल के गोंडा में 47, बलरामपुर में 120, श्रावस्ती जिले में 30 मिले फर्जी शिक्षक| शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर मांगा तीनों जिले के बीएसए से स्पष्टीकरण।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
