Time:
Login Register

देवीपाटन मण्डल में मिले 197 फर्जी शिक्षक, अब तक 72 शिक्षकों के खिलाफ ही दर्ज हुई FIR

By tvlnews March 20, 2021
देवीपाटन मण्डल में मिले 197 फर्जी शिक्षक,  अब तक 72 शिक्षकों के खिलाफ ही दर्ज हुई FIR

गोंडा:  देवी पाटन मण्डल के तीन जिलों में अब तक मिले 197 फर्जी शिक्षक| 125 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मण्डल के तीनो जिलों में विभाग ने नहीं दर्ज कार्रवाई एफआईआर|




बलरामपुर में 92, श्रावस्ती में 17, गोंडा में 16 शिक्षकों के विरुद्ध अभी तक नहीं दर्ज हुई एफआईआर| शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ ने एफआईआर न दर्ज करवाने पर मण्डल के तीनों जिले के बीएसए से 3 दिन के अंदर मांगा स्पष्टीकरण|




3 दिन के अंदर शासन ने मण्डल के तीनों जिले के 125 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का दिया आदेश| एफआईआर दर्ज करवाकर एक प्रति शासन को भेजने का तीनों जिले के बीएसए को भी दिया आदेश|




मण्डल के तीनों जिलों में 72 शिक्षकों के खिलाफ अब तक दर्ज हुई एफआईआर| गोंडा में 31,बलरामपुर में 28 ,श्रावस्ती में 13 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर|



मण्डल के गोंडा में 47, बलरामपुर में 120, श्रावस्ती जिले में 30 मिले फर्जी शिक्षक| शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर मांगा तीनों जिले के बीएसए से स्पष्टीकरण।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


You May Also Like